पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने विक्टोरिया अस्पताल को सौंपे 10 ऑक्सीजन सिलेण्डर

Power Grid Corporation handed over 10 oxygen cylinders to Victoria Hospital
पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने विक्टोरिया अस्पताल को सौंपे 10 ऑक्सीजन सिलेण्डर
पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने विक्टोरिया अस्पताल को सौंपे 10 ऑक्सीजन सिलेण्डर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन जबलपुर के वरिष्ठ महाप्रबंधक एमएस ठाकुर ने कॉर्पोरेशन की अनुमति से विक्टोरिया जिला अस्पताल को 10 ऑक्सीजन सिलेण्डर सिविल सर्जन डॉ. सीव्ही अरोरा को सौंपे। इस अवसर पर डीएचओ डॉ. धीरज धावंडे, डॉ. संजय जैन, डॉ. संजय छत्तानी, अजय कुरील व पॉवर प्लांट के कर्मचारी व जिला अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे।  
ऑक्सीजन और वैक्सीनेशन में भी मदद कर रहा विधिक प्राधिकरण
 कोरोना महामारी के संकट के बीच मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सामाजिक हित में लगातार प्रयासरत है। यह कार्य चीफ जस्टिस एवं प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक मोहम्मद रफीक के मार्गदर्शन और प्रशासनिक जज व प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं।  प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह ने बताया कि बैतूल में विशेष वैक्सीनेशन जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया गया।

Created On :   27 April 2021 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story