- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- ईद-ए-मिलादुन्नबी पर तरक्की-खुशहाली...
ईद-ए-मिलादुन्नबी पर तरक्की-खुशहाली की मांगी दुआ
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. पूरी दुनिया में अमन चैन और इंसानियत की राह दिखाने वाले इस्लाम धर्म के नबी हज़रत मोहम्मद सलल्लाहो व आलेही वसल्लम के 12 रबीऊल अव्वल के यौमे विलादत के खास दिनी मौके पर ईद मिलादुन्नबी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। गोंदिया शहर में मरकजी सिरतुन्नबी कमेटी की ओर से रविवार, 9 अक्टूबर को पैगंबर इस्लाम मोहम्मद साहब की विलादत पर बड़े जलसे का आयोजन कर जुलूस-ए-मोहम्मदियां निकाला गया। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों से गुजरते हुए जुलूस का जगह-जगह मुस्लिम समुदाय के लोगों एवं अन्य समाज बंधुओं द्वारा स्वागत कर जुलूस में शामिल लोगों को मिठाई, शरबत, फल, नाश्ते का वितरण किया गया। शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शहर के सुभाष स्कूल ग्राउंड में जुलूस का समापन हुआ। जिसके बाद सुभाष स्कूल ग्राउंड एवं रामनगर बाजार चौक में भव्य लंगर का आयोजन किया गया था। जिसका उपस्थित हजारों लोगों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर जामा मस्जिद इमाम मुफ़्ती अताउर्रहमान, मदीना मस्जिद के हाफिज रईस अहमद काज़मी, नूरी मस्जिद के इमाम मुफ़्ती मुख्तार अहमद नूरी, गौसिया मस्जिद रामनगर के इमाम मौलाना जाकिर हुसैन, मुस्लिम जमात सदर ख़ालिद यूसुफ पठान, गौसिया मस्जिद अन्सारीवार्ड के इमाम मुफ़्ती नवाब अली, मौलाना जावेद, ग़रीब नवाज मस्जिद रेलटोली के इमाम अल्हाज़ मौलाना अब्दुल सत्तार कादरी, ताजुल ओलिया मस्जिद फुलचुर के इमाम मौलाना ज़ाकिर रजा, हाफिज अनीस साहब, अल्हाज़ मौलाना क़ासिम रजा, अल्हाज़ मौलाना इम्तियाज अहमद रिज़वी, मौलाना सुब्हान अशरफी के साथ ही मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी के सदर सरफराज गोडील सहित समाज बंधु बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। मुस्लिम बंधुओं के घरों को रंगबिरंगी रोशनाई से आकर्षक सजाया गया। मुस्लिम समाज बंधुओं ने अपने नबी की पैदाइश पर खुशी जाहिर की।
ख़िदमत ग्रुप ने चलाई झाडू
जुलूस में मरकज़ी सिरतुन्नबी कमेटी के जानिब से अमन, सौहाद्र व सादगी का खास ख्याल रखा गया। ख़िदमत ग्रुप के माध्यम से जुलूस के पश्चात सफाई की व्यवस्था कर स्वच्छता का पैगाम दिया गया। इस दौरान पुलिस विभाग की ओर से पुख्ता बंदोबस्त रखा गया।
जगह-जगह स्वागत
जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के सदर जनाब सरफ़राज़ गोडील का मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ ही अन्य समाज बंधुओं ने सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने फूलों की माला, गुलदस्ते देकर उनका स्वागत कर ईद की मुबारकबाद दी।
Created On :   10 Oct 2022 6:56 PM IST