- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- राज्य स्तरीय युवा संसद में सराहा...
राज्य स्तरीय युवा संसद में सराहा गया जिले की प्रतिभागियों की प्रस्तुति को
डिजिटल डेस्क, बड़वानी। खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में राज्य स्तरीय युवा संसद का आयोजन नेहरू युवा केंद्र संगठन भोपाल द्वारा मंगलवार को किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा ने किया । जिसमें पूरे प्रदेश से 51 जिले के 102 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बड़वानी से कु.पुजा अग्रवाल एवं कु. काजल कुमावत के द्वारा ओजस्वी एवं सारगर्भित भाषण दिया गया, जिसे दर्शकों के द्वारा सराहा गया। नेहरू युवा केन्द्र बड़वानी के पदाधिकारी श्री रितेश सोनी से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतियोगिता का शुभारंभ विगत दिनों नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा वेन्यू जिला के रूप में जिला युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन धार में किया गया। जिसमें बड़वानी सहित खरगोन, इंदौर, अलीराजपुर एवं झाबुआ जिले के प्रतिभागियों ने भाग लिया । आयोजन के दौरान प्रत्येक जिले से प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागियों का चयन किया गया था। जिला स्तर पर प्रथम व द्वितीय प्रतिभागी को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भागीदारी करने का अवसर दिया गया था । उन्होने बताया कि जिनका राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता के रूप में चयन होगा, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा संसद के कार्यक्रम में भागीदारी करने का अवसर दिया जायेगा । इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2 लाख द्वितीय पुरस्कार 1.50 लाख तथा तृतीय पुरस्कार 1 लाख रूपये का दिया जाएगा।
Created On :   6 Jan 2021 2:56 PM IST