फिल्म के विरोध में किया प्रदर्शन, पोस्टर फाड़े, एक शो कराया बंद
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। हिंदूवादी संगठनों ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म पठान का जमकर विरोध किया। कार्यकर्ता सिविक सेंटर स्थित मॉल के बाहर बड़ी संख्या में एकजुट हुए और अभिनेता का पोस्टर जलाया। उनका कहना रहा कि किसी भी हाल में फिल्म को शहर में चलने नहीं दिया जाएगा। हंगामे की आशंका को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं मॉल ने भी फिलहाल एक शो रद्द कर दिया। इस दौरान सौरभ जैन, नितिन सोनपाली, गौरव साहू, राजकुमार, राजा रजक आदि मौजूद रहे।
उधर एनएसयूआई ने किया विरोध
एनएसयूआई ने बुधवार को गांधी गोडसे एक युद्ध फिल्म के विरोध में मालवीय चौक पर फिल्म निर्माता का पोस्टर जलाया और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की माँग सरकार से की। उन्होंने कहा कि फिल्म का अगर प्रदर्शन होता है तो एनएसयूआई द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर सक्षम यादव, अदनान अंसारी, एजाज अंसारी मौजूद रहे।
Created On :   27 Jan 2023 5:12 PM IST