- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- बड़वानी: राज्य सभा सांसद सहपरिवार...
बड़वानी: राज्य सभा सांसद सहपरिवार पहुंचे कुम्हारो के बीच आत्मनिर्भर भारत के तहत कुम्हारों को प्रोत्साहित करने हेतु दिया 1 हजार दियों का आर्डर
डिजिटल डेस्क, बड़वानी। बड़वानी राज्य सभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने आत्मनिर्भर भारत का संदेश जन - जन तक पहुंचाने हेतु कुम्हारों की बस्ति में पहुंचकर जहा उनसे उनकी आवश्यकता एवं समस्या जाना, वहीं उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु अगामी नवरात्रि एवं दीपावली पर 1 हजार दियें खरीदने का अग्रिम आर्डर भी दिया । इस दौरान सांसद डॉ. सोलंकी ने सपत्नि अपने हाथो से दिया बनाकर, कुम्हारो को विश्वास भी दिलाया कि काम कोई भी हो, वह छोटा नही होता । इसलिये परम्परागत व्यवसाय एवं कला को सहजते हुये हर कोई आत्मनिर्भर बनकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे सकता है। इस दौरान कुम्हारों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाने पर डॉ. सोलंकी ने उन्हें आश्वस्त किया कि इन समस्याओं का निवारण संबंधित अधिकारियों से तत्काल करवायेंगे । जिससे उन्हें परम्परागत कला को अपना व्यवसाय बनाये रखने में कोई परेशानी न आये।
Created On :   12 Sept 2020 3:15 PM IST