राज्यसभा सांसद ने की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
राज्यसभा सांसद ने की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा

डिजिटल डेस्क, बड़वानी। राज्यसभा सांसद एवं सदस्य नगरीय विकास समिति भारत सरकार प्रो. डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी द्वारा नगरपालिका परिषद् बड़वानी में संचालित भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा की गयी । इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कुशल सिंह डोडवे ने राज्यसभा सांसद डॉ. सोलंकी को योजना की प्रगति से अवगत कराते हुये बताया कि निकाय अंतर्गत 1793 हितग्राहियों के आवास स्वीकृत किये गये है, जिसमें से 1314 आवास पूर्ण हो चुके है। नवीन डीपीआर में लगभग 100 नये आवास और प्रस्तावित है जिन्हे शीघ्र ही योजना से लाभांवित किया जावेगा। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत अभी तक निकाय द्वारा 35 करोड़ रूपये की राशि हितग्राहियों को जारी की जा चुकी है। इस पर राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने नगरपालिका सीएमओ को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र हितग्राही छूटे नहीं। वहीं उन्होने उपस्थित सभी पार्षदों से भी प्रधानमंत्री आवास योजना में आ रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उन्हें आश्वस्त किया गया कि सभी समस्याओं को वे सक्षम प्राधिकारी के सामने प्रस्तुत कर निराकरण करवायेंगे । बैठक के पश्चात् सांसद ने प्रधानमंत्री आवास के लाभान्वित हितग्राहियों के घर जाकर भी उनसे चर्चा कर जानकारी प्राप्त की गई । इस पर हितग्राहियों ने बताया कि उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से बहुत सुविधा हो गई है। उन्होने कभी सपने में भी नही सोचा था कि वे अपने स्वयं के पक्के मकान में कभी रह पायेंगे । इसके लिये हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार भी व्यक्त किया । इस दौरान नगरपालिका के पार्षद श्री मिथुन यादव, श्री मुकेश जायसवाल, श्री सचिन पुरोहित, श्री शंकर बिलवाल, श्री सुनिल यादव, श्रीमति अजीत कौर सलूजा, श्री राकेश मकवाने एवं समाज सेवी श्री अमृतलाल अग्रवाल, श्री जितेन्द्र निकुम, श्री शिवेन्द्र निगम, श्री गजेन्द्र जैमन, श्री देवेन्द्र साबले आदि उपस्थित थे।

Created On :   14 Oct 2020 3:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story