चांदमारी की पहाड़ी में उतर रही थी कच्ची शराब, क्षेत्र में हड़कंप

Raw liquor was coming down in the hill of Chandmari, stirred in the area
चांदमारी की पहाड़ी में उतर रही थी कच्ची शराब, क्षेत्र में हड़कंप
चांदमारी की पहाड़ी में उतर रही थी कच्ची शराब, क्षेत्र में हड़कंप


डिजिटल डेस्क जबलपुर। क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए टेस्टिंग रोड स्थित चांदमारी पहाड़ी पर दबिश देकर 2 आरोपियों को कच्ची शराब उतारते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 60-60  लीटर कच्ची शराब एवं शराब उतारने हेतु उपयोग में लाया जा रहा 1 गैस चूल्हा, 2 सिलेण्डर, एवं अन्य उपकरण को जब्त करते हुए लगभग 750 लीटर लाहन किया गया है।
  पुलिस ने बताया कि  को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं घमापुर पुलिस द्वारा टेस्टिंग रोड पहाड़ी पर दबिश देते हुये कुनाल कुचबंधिया निवासी चांदमारी तलैया टेस्टिंग रोड, एवं रामू कुचबंधिया उम्र 23  वर्ष निवासी टेंस्टिंग रोड को गैस चूल्हा में भट्टी लगाकर कच्ची शराब उतारते हुये रंगे हाथ पकड़ा है। आसपास पहाड़ी में तलाशी ली गयी तो 15 लीटर के लगभग 50 कुप्पों में लगभग 750  लीटर लाहन कच्ची शराब उतारने हेतु छिपाकर रखा हुआ मिला जिसे नष्ट करते किया है। आरोपी कुनाल कुचबंधिया  से 4 कुप्पों में उतारकर भरी हुई 60 लीटर कच्ची शराब एवं रामू कुचबंधिया से भी 4 कुप्पेां मे उतारकर भरी हुई 60 लीटर कच्ची शराब एवं कच्ची शराब उतारने हेतु उपयोग में लाये जा रहे 2 गैस चूल्हा,  2 सिलडेंर, ड्रम, बर्मन, पाईप आदि जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना घमापुर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
दोनों आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी घमापुर दिलीप श्रीवास्तव के मार्गनिर्देशन में क्राईम ब्रांच कें सहायक उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, राधेश्याम दुबे, आरक्षक अमीरचंद दुबे, ओम नारायण सिंह, आनंद तिवारी, रोहित द्विवेदी, मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   21 March 2021 12:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story