राहत - कोरोना से स्वस्थ होकर  दस लोंगो को अस्पताल से मिली छुट्टी

Relief - Ten people discharged from hospital after recovering from corona
राहत - कोरोना से स्वस्थ होकर  दस लोंगो को अस्पताल से मिली छुट्टी
राहत - कोरोना से स्वस्थ होकर  दस लोंगो को अस्पताल से मिली छुट्टी

 डिजिटल डेस्कजबलपुर । कोरोना पर विजय हासिल करने वाले दस मरीजों को आज सोमवार को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया । कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर जिन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दी गई उनमें सोहेल अहमद, अंजुम निशा, आकाश शर्मा, अफसाना बेगम, लता राठौर, शुभम काछी, रितिक राठौर, रामसिंह राठौर, रईसा बेगम और सीता सिंह गौंड शामिल हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होकर घर   लौटने वाले व्यक्तियों की संख्या 43 हो गई है ।
 प्रदेश के पहले कोरोना पॉजिटिव ने 1लाख 51 हजार रुपये जिला रेडक्रॉस सोसायटी को प्रदान किए
 प्रदेश के पहले कोरोना पॉजिटिव मुकेश अग्रवाल एवं उनकी पत्नी सुनीता अग्रवाल ने कलेक्टर श्री भरत यादव से भेंट कर जिला रेडक्रॉस सोसायटी को 1लाख 51 हजार रुपये की राशि का चेक प्रदान किया ।
अग्रवाल दम्पत्ति और उनकी बेटी पलक अग्रवाल 20 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे । स्वस्थ होने पर मुकेश एवं सुनीता अग्रवाल को 5 अप्रैल तथा बेटी पलक अग्रवाल को 11 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दी गई थी ।
 

Created On :   11 May 2020 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story