- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- बड़वानी: 29 वीं पुण्यतिथि पर स्मरण...
बड़वानी: 29 वीं पुण्यतिथि पर स्मरण व्यंग्यकार शरद जोशी को किया याद
डिजिटल डेस्क, बड़वानी। बड़वानी शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं प्रीति गुलवानिया, सलोनी शर्मा, किरण वर्मा आदि के द्वारा प्राचार्य डॉ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्शन में हिन्दी के सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार श्री शरद जोशी की पुण्य तिथि पर उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। कॅरियर काउंसलर और हिन्दी साहित्य में एम. ए. डॉ. मधुसूदन चौबे ने कहा कि जोशी जी के व्यंग्य कालजयी हैं। उन्होंने अपनी रचनाओं से राजनीतिक और सामाजिक विसंगतियों पर जबर्दस्त चोट की है। उनके व्यंग्य जहां पाठकों के चेहरों पर मुस्कान ला देते हैं, वहीं उन्हें झकझोर भी देते हैं। वे 21 मई 1931 को उज्जैन में जन्मे थे। उनका देहावसान 5 सितम्बर, 1991 को हुआ था। आज उनकी 29 वीं पुण्यतिथि है।
Created On :   12 Sept 2020 3:15 PM IST