- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया...
रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

डिजिटल डेस्क जबलपुर । राष्ट्र के 71वें गणतंत्र दिवस पर यहां जिला मुख्यालय स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित जिले के मुख्य समारोह में प्रदेश के वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री तरुण भनोत ने ध्वाजारोहण किया । श्रीभनोत ने परेड का निरीक्षण किया और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया ।इस अवसर पर प्रत्येक विभाग की झांकिया निकाली गईं तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । गणतंत्र दिवस पर महाधिवक्ता श्री शशांक शेखर ने महाधिवक्ता कार्यालय में ध्वाजारोहण किया । कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समारोह में कलेक्टर भरत यादव ने ध्वाजारोहण किया । इस अवसर पर अपर कलेक्टर संदीप जीआर, हर्ष दीक्षित एवं व्ही पी द्विवेदी, सहायक कलेक्टर सिद्धार्थ जैन तथा कलेक्टर कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे ।
जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री तरुण भनोत ने रामपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया । इस अवसर पर कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह एवं जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा भी मौजूद थे ।
Created On :   27 Jan 2020 7:37 AM GMT