- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- बड़वानी: 6 नवम्बर से प्रारंभ होगा...
बड़वानी: 6 नवम्बर से प्रारंभ होगा राजस्व दफ्तर आपके द्वार अभियान
डिजिटल डेस्क, बड़वानी। बड़वानी जिले में 6 से 30 नवम्बर तक राजस्व दफ्तर आपके द्वार अभियान संचालित होगा। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक पटवारी अपने - अपने ग्रामो में बी-1 का वाचन, ग्रामवासियों के समक्ष करेगा। साथ ही ग्रामीणो से प्राप्त अविवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन आदि के आवेदन प्राप्त कर निर्धारित पंजी में दर्ज करेगा एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित तहसीलदार के न्यायालय में प्रस्तुत करेगा। अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर से प्राप्त जानकारी अनुसार पटवारियों से प्राप्त आवेदनो का निराकरण तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्धारित समय-सीमा में करना होगा। उन्होने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पटवारी अपने प्रभार के ग्रामो में पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित शिकायतों का निराकरण एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत पात्र किसानो का भौतिक सत्यापन भी करेंगे। उन्होने बताया कि अभियान की सफलता के लिये समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार को अपने - अपने क्षेत्रो के लिये नोडल अधिकारी भी घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने जिले के समस्त एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे उनके प्रभार में आयोजित होने वाले शिविरो का रोस्टर कार्यक्रम बनाकर घोषित करेंगे। जिससे अभियान का लाभ ग्रामीण जन सहजता से प्राप्त कर सके।
Created On :   5 Nov 2020 4:16 PM IST