तेंदुए की खाल के साथ पकड़े गए रीवा के तस्कर

Rewa smugglers caught with leopard skins
तेंदुए की खाल के साथ पकड़े गए रीवा के तस्कर
तेंदुए की खाल के साथ पकड़े गए रीवा के तस्कर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल कृषि कॉलेज के सामने मंगलवार की देर रात एसटीएफ जबलपुर की टीम ने रीवा के तस्करों से तेंदुए की खाल बरामद की है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उक्त खाल वे लोग रीवा के बड़े तस्कर से लेकर यहाँ बेचने आए थे। दोनों आरोपियों को वन्य प्राणी अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर एसटीएफ ने आगे की जाँच वन विभाग को सौंप दी है। 
सूत्रों के अनुसार एसटीएफ जबलपुर इकाई को भोपाल मुख्यालय से सूचना मिली थी कि रीवा के दो तस्कर जबलपुर में तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। जाँच के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम के साथ  एसआई संध्या मेश्राम, एएसआई रघुवीर सरोते, निसार अली, आरक्षक राजन पांडे, मनोज पांडे, विनोद पटेल, गोविंद सूर्यवंशी, ओम प्रकाश अग्निहोत्री, दिलावर सिंह, विपिन चतुर्वेदी, दुर्गेश पटेल ने अधारताल कृषि कॉलेज के सामने दबिश देकर ग्राम उपरेहटी रीवा निवासी मनमोहन नामदेव की तलाशी ली, जिसके पास बैग में रखी तेंदुए की खाल जब्त की गई। मनमोहन ने पूछताछ में उक्त खाल रीवा निवासी शैलेंद्र गुप्ता से खरीदने की बात कबूल की, लिहाजा टीम ने शैलेन्द्र को भी गरफ्तार कर लिया।

Created On :   26 Dec 2019 7:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story