- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- स्कूल वैन पलटने से 6 साल की बच्ची...
स्कूल वैन पलटने से 6 साल की बच्ची की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चकाजाम
डिजिटल डेस्क बालाघाट । कोसमी और बगदरा के बीच एक निजी शिक्षण संस्था की स्कूल वेन क्रमांक एम.पी. 50 बीसी 0553 के खेत में पलटने से उसमें सवार नर्सरी की छात्रा ग्राम नैतरा निवासी सुरेन्द्र उईके की 6 वर्षीय बच्ची करूणा उईके घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में बैठे अन्य तीन बच्चों को मामूली चोटें आई है। जिन्हें निजी चिकित्सालय में परिजनों ने भर्ती कराया है।
टायर जलाकर किया प्रदर्शन
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चकाजाम कर दिया। इस दौरान एफसीआई गोदाम के पास टायर जलाकर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया गया। मामले में जहां नवेगांव पुलिस ने स्कूली वेन को बरामद करने के बाद स्कूल वेन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं चक्काजाम कर रहे 30 नामजद सहित 40 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना कहा गया है। बताया जाता है कि नैतरा निवासी पिता सुरेन्द्र और माता राजेश्वरी उईके के दो बच्चों में मृतिका बड़ी लड़की थी जो यहां के शारदा ज्ञानपीठ में अध्ययनत थी। सुबह 9 बजे वह स्कूल वेन में जाने घर से निकली थी, जिसके कुछ देर बाद ही परिजनों को सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन ने जैसे ही बेटी का मृत शव देखा, उनकी आंखों से आंसू की धारा बह निकली।
स्कूल प्रबंधन ने जताया शोक
इस घटना पर स्कूल प्रबंधन ने गहरा दुख व्यक्त किया है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि हादसे में उनकी स्कूल में अध्ययनरत बच्ची की मौत से शाला प्रबंधन को गहरा आघात पहुंचा है। और इस दुख की घड़ी में शाला प्रबंधन पीडि़त परिवार के साथ है।
मुआवजें की मांग
घटना के बाद ग्रामीणों ने कोसमी एफसीआई गोदाम के पास बालाघाट-गोंदिया मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे घंटो तक आवागमन बाधित रहा। प्रदर्शनकारी छात्रा के परिजनों को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग कर रहे थे।
मौके पर पहुंचे एसडीएम
बालिका की स्कूल वेन हादसे में मौत के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा किये गये चक्काजाम आंदोलन में चर्चा करने पहुंचे एसडीएम के.सी. बोपचे ने बालिका की हादसे में मौत के मामले में शासन की ओर से 15 हजार रूपये सहायता राशि और मामले में हर संभव कार्यवाही का आश्वासन प्रदर्शनकारियों को दिया।
अलग-अलग दो मामले कायम
पुलिस जानकारी के अनुसार इस मामले में नवेगांव पुलिस ने दो मामले कायम किये है, जिसमें पहला मामला बालिका करूणा उईके की मौत मामले में स्कूल वेन चालक और बालाघाट-गोंदिया मार्ग पर चक्काजाम कर रास्ता अवरूद्ध करने वाले नैतरा और कोसमी निवासी 30 नामजद सहित 30-40 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 341, 147 और 149 के तहत मामला कायम किया है।
इनका कहना है...
बालिका की मौत मामले में शासन की ओर से परिवार को 15 हजार रूपये की सहायता दी जायेगी। साथ ही स्कूल वेन की जांच भी संबंधित विभाग द्वारा और सख्ती से की जायेगी। जिसमें विभागों को निर्देशित किया जायेगा।
के.सी. बोपचे, एसडीएम
मामले में दो अपराध दर्ज किये गये है। एक अपराध में बालिका की मौत पर वेन चालक के विरूध्द मामला पंजीबद्व किया गया है, जिसमें चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दूसरा मामला चक्काजाम करने वालो के खिलाफ दर्ज किया गया है मामले में अभी जांच जारी है।
मोनिका तिवारी, सीएसपी
Created On :   21 Dec 2017 2:12 PM IST