कटनी थाने के सामने मंदिरों में चोरी, हजारों का माल पार

Robbery in temples in front of Katni police station, thousands of goods crossed
कटनी थाने के सामने मंदिरों में चोरी, हजारों का माल पार
कटनी थाने के सामने मंदिरों में चोरी, हजारों का माल पार

डिजिटल डेस्क  कटनी/उमरियापान । जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब उन्हें न तो पुलिस का कोई खौफ है और न ही भगवान का डर। बेखौफ चोरों ने उमरियापान थाने के ठीक सामने एक परिसर में मौजूद चार मंदिरों के ताले तोड़कर प्रतिमाओं के मुकुट, माला व छत्र पार कर दिए। इस घटना से पुलिस की मौजूदगी पर ही प्रश्रचिन्ह खड़े हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार की दरम्यिानी रात उमरियापान थाने के सामने स्थित प्राचीन बड़ी माई मंदिर, बद्री विशाल मंदिर, राधाकृष्ण व हनुमान मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया और 30 हजार रुपए कीमत के मुकुट, छत्र और माला चुरा ले गए। पुजारी बसंत गर्ग मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे जब मंदिर पहुंचे तो ताले टूटे पड़े थे और चांदी का मुकुट आदि गायब दिखा। थाना प्रभारी जीपी विश्वकर्मा ने बताया, अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश की जा रही है।


 

Created On :   7 April 2021 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story