संजय राऊत ने कहा - फडणवीस को भेज दिए हैं भाजपा विधायक के भ्रष्टाचार के दस्तावेज

Sanjay Raut said - BJP MLAs corruption documents have been sent to Fadnavis
संजय राऊत ने कहा - फडणवीस को भेज दिए हैं भाजपा विधायक के भ्रष्टाचार के दस्तावेज
सरकार प्रायोजित भ्रष्टाचार  संजय राऊत ने कहा - फडणवीस को भेज दिए हैं भाजपा विधायक के भ्रष्टाचार के दस्तावेज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राऊत ने भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायकों के कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर उपमुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य में सत्ताधारी नेताओं के द्वारा सरकार प्रायोजित लूट शुरू है। लेकिन फडणवीस अपने विधायकों को क्लिनचिट दे रहे हैं। मंगलवार को नई दिल्ली में राऊत ने कहा कि मैंने उपमुख्यमंत्री को भाजपा विधायक राहुल कुल के पुणे के दौंड में स्थित भीमा पाटस सहकारी चीनी कारखाने के भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेज भेज दिए हैं। मेरे पास राहुल के 500 करोड़ रुपए का मनी लांड्रिंग करने का सबूत है। मैंने कुल के भ्रष्टाचार को लेकर फडणवीस से मिलने के लिए समय मांगा है। यदि फडणवीस मुझे मिलने के लिए समय देते हैं तो मैं उन्हें सारे कागजात उपलब्ध करा दूंगा। राऊत ने कहा कि मैंने फडणवीस को प्रदेश के बंदरगाह मंत्री दादाजी भुसे के भ्रष्टाचार को लेकर भी पत्र दिया है। भुसे नेकिसानों से चीनी मिल गिरणा एग्रो के नाम पर 178 करोड़ 25 लाख रुपए का शेयर जुटाया था। जबकि कंपनी की बेवसाइट पर केवल 47 किसानों से 1 करोड़ 67 लाख रुपए का शेयर लेने की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। पर सरकार की ओर से भुसे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। फडणवीस सत्ताधारी विधायकों को आखिर क्यों बचा रहे हैं?इस बीच राऊत ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना सूर्य से करने को लेकर कटाक्ष किया। राऊत ने कहा कि हम भी मानते हैं कि प्रधानमंत्री तेजस्वी सूर्य हैं। लेकिन फडणवीस को बताना चाहिए कि वे भ्रष्टाचार को संरक्षण क्यों दे रहे हैं। 

आरोप सही साबित हुए तो छोड़ दूंगा राजनीति

दूसरी ओर मंत्री भुसे ने राऊत पर आरोप साबित करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि मेरी खिलाफ लगे आरोपों की जांच किसी भी एजेंसी से करा ली जाए। यदि आरोप साबित हुआ तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। यदि आरोप गलत निकला तो राऊत को राजनीति छोड़ देनी चाहिए। 

 

Created On :   4 April 2023 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story