- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- नकाबपोशों ने की सराफा कारोबारी की...
नकाबपोशों ने की सराफा कारोबारी की हत्या , व्यापारियों मे आक्रोश
डिजिटल डेस्कबालाघाट। दो नकाबपोशों ने रात्रि लगभग 10.30 बजे बालाघाट शहर के मेनरोड स्थित धरम ज्वलेर्स के बड़े भाई सुनील कांकरिया उम्र लगभग 52 वर्ष की किसी ठोस हथियार से उनके ही घर में प्रवेश कर हत्या कर दी। घटना के संबंध में परिजनो से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात्रि मृतक सुनील कांकरिया का भतीजा जब लगभग 9.30 बजे घर पहुंचा था तो उसके पीछे-पीछे दो युवक उनके घर पहुंचे एवं दुकान के पीछे बने मकान की गैलरी मे छिप गए। बाद मे जब सुनील कांकरिया शहर में घूमने के बाद रात्रि लगभग 10 बजे घर पहुंचा तो उन्होने पायरी के नीचे छिपे दो युवको को देख लिया इस दौरान आरोपियों ने सुनील के मुंह मे कपड़ा ठूसकर किसी ठोस हथियार से हमला कर दिया इस घटना मे सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपियों के पास थी पिस्टल
परिजनो के अनुसार बताया गया कि आरोपियों के हाथ मे पिस्टल थी जिन्होने मृतक के भतीजे एवं घर मे मौजूद मृतक की पत्नी से आमना-सामना हुआ तो धमकाते हुए जान से मारना कहते हुए बाहर निकले और सीधे पैदल ही राजघाट चौक मार्ग की ओर से निकल भागे। बहरहाल आरोपियों का मंसूबा क्या था यह संशय बना हुआ है,चूंकि जिस प्रकार से आरोपियों ने पहले रैकी की है और उसके बाद घर मे प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया है यहां भी एक गंभीर सवाल को जन्म दे रहा है। बहरहाल डकैती की योजना बनाकर ही आरोपियों ने घर में प्रवेश किए जाने को भी जोड़कर देखा जा रहा है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आरोपियों के घर में प्रवेश की मौजूदगी सीसीटीवी फुटेज मे देखी जा रही है जिसको पुलिस द्वारा खंगालते हुए उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस का मनाना है कि यह घटना अंतर्राज्जीय गिरोह के सदस्यों द्वारा किए जाने से भी इंकार नही किया जा सकता है।
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में बालाघाट के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है। पुलिस द्वारा इस हत्याकांड की हर पहलुओं पर बारिकी से जांच की जा रही है तथा सीमा क्षेत्रों सहित नगर में संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड के आरोपी तक पहुंचने के लिए कुछ सुराग भी मिले है जिनके आधार पर जांच की जा रही है।
व्यापारियों में आक्रोश
नगर के मुख्य मार्ग पर हुई इस हत्याकांड को लेकर बालाघाट शहर के सभी कारोबारियों के बीच आक्रोश व्याप्त है। कारोबारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए आरोपियों की तत्काल पतासाजी कर आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग की है।
Created On :   21 Nov 2017 6:06 PM IST