- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Satna has very high stock of Methane gas and sodium sulfate
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना में है मिथेन गैस और सोडियम सल्फेट का भंडार

डिजिटल डेस्क, सतना। लाइम स्टोन, बॉक्साइड, लेट्राइट जैसे खनिजों के लिए देश भर में मशहूर सतना जिले की रत्नगर्भा धरती में प्राकृतिक (मिथेन गैस) तथा सोडियम सल्फेट जैसे खनिज भी हाल ही में पाए गए हैं। जिप्सम मानते हुए साल भर पहले उसकी सेम्पलिंग सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा और उनकी टीम के सदस्यों ने 8 फरवरी 2018 को की थी। जबकि खटकरी गांव में एक किसान के ट्यूबवेल से निकली ज्वलनशील मिथेन गैस की सेम्पलिंग ओएनजीसी नई दिल्ली के अधिकारियों ने की थी।
गांधी ग्राम से संकलित नमूने को खनिज विभाग के जबलपुर लेबोरेट्री में जांच के लिए भेजा गया था। ओएनजीसी के वैज्ञानिक मिथेन गैस की जांच खुद ही करके जिला प्रशासन को रिपोर्ट दे चुके हैं। फिलहाल दोनों ही जगहों को आरक्षित कर दिया गया है। इन जगहों पर अभी तक किसी के जाने की अनुमति नहीं है। हैरानी की बात यह कि आज तक इन रिपोर्टों का पता ही नहीं चला कि कहां चली गईं। वैसे सोडियम सल्फेट नामक खनिज का कोई विशेष उपयोग नहीं किया जाता, यह एक रासायनिक क्रिया का परिणाम होता है।
400 फिट नीचे गैस का भंडार
खनिज विभाग के अधिकारियों ने 9 नवम्बर 2017 को अन्वेषक ओएनजीसी लिमिटेड ऊर्जा भवन नई दिल्ली को पत्र लिखकर रामपुर बाघेलान तहसील के खटकरी गांव में अक्षांश 24,25,55 तथा देशांतर 81, 02, 46 के मध्य एक किसान द्वारा कराए गए ट्यूबवेल से ज्वलनशील गैस के रिसाव की जानकारी भेजी थी। सूचना मिलते ही वहां से तत्काल 2 वैज्ञानिकों का दल खटकरी गांव पहुंचा और गैस का परीक्षण कर उसकी सेम्पलिंग की।
फिलहाल इस जगह को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसी प्रकार गांधी ग्राम में चौधरी परिवार द्वारा कराए गए ट्यूबवेल से पानी के साथ सफेद रंग का कोई खनिज निकलता है। खनिज विभाग के अधिकारियों की राय थी कि किसान के कुएं से जो पदार्थ निकल रहा है वह जिप्सम हो सकता है। इसकी सच्चाई जबलपुर लेबोरेट्री में रेस्टिंग के बाद सामने आ गई।
इनका कहना है
खटकरी में एक ट्यूबवेल से निकलने वाली ज्वलनशील गैस मिथेन ही है। इसकी जांच ओएनजीसी के विशेषज्ञों द्वारा की जा चुकी है। जबकि गांधी ग्राम में किसान के कुएं से निकले सफेद रंग का खनिज सोडियम सल्फेट साबित हुआ। इसका कोई विशेष उपयोग नहीं है।
पवन कुशवाहा, सहायक खनिज अधिकारी
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पोकलेन मशीन लगाकर कर रहे थे रेत खनन, खनिज विभाग ने जब्त की 6 मेटाडोर और मशीन
दैनिक भास्कर हिंदी: अवैध रेत खदानों पर छापा, 10 ट्रक व दो एलएनटी जब्त, पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप
दैनिक भास्कर हिंदी: इन विटामिन और मिनरल्स की कमी आपको बना सकती है बीमार
दैनिक भास्कर हिंदी: NMC दिलाएगी 1 रुपए में 5 लीटर मिनरल वॉटर, खुलेंगे पेयजल के 203 ATM
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना जिले के 21 हेक्टेयर क्षेत्र में मिला बॉक्साइट, खनिज विभाग कराएगा उत्खनन