- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Satna road accident :Three died in the collision of truck and car
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रक और कार में भिडंत, कार में सवार नौसेना के पूर्व अधिकारी सहित तीन की मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। अमदरा थाना अंतर्गत कुसेडी के पास के पास शनिवार सुबह कार और ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई। सड़क हादसा इतना भीषण था कि पूर्व नौसेना अधिकारी समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक कटनी से गोरखपुर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। वहीं इस हादसे से शादी की खुशियां गम में बदल गई, लोगों को समझ नहीं आ रह है कि आखिर हादसा कैसे हो गया।
पुलिया पर सामने से आ गया ट्रक-
उक्त जानकारी देते हुए टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि मूलत: गोरखपुर निवासी संतोष दुबे पुत्र स्वर्गीय उत्तम नारायण दुबे 48 वर्ष नौसेना मेंं ऑनरेरि सब लेफ्टिनेंट के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत होकर अपने परिवार के साथ बजाज कॉलोनी गोकुल धाम अपार्टमेंट जिला कटनी में निवासरत थे। 2 दिन बाद गृह ग्राम में एक शादी समारोह था, जिसके लिए पत्नी रीमा दुबे 44 वर्ष और भतीजे अवनीश दुबे पुत्र दीनानाथ दुबे 24 वर्ष के साथ स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 21 सीए 6 778 पर सवार होकर शनिवार सुबह 5बजे गोरखपुर के लिए रवाना हुए थे। तकरीबन 6 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 पर कुसेड़ी में निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचे, तभी सामने से आए ट्रक क्रमांक यूपी 63 टी 91 70 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की खबर लगते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए थे।साथ ही मेडिकल टीम को भी बुला लिया था। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी देर तक जाम भी लगा रहा।वहीं आरोपी चालक मौके पर ही क्षतिग्रस्त ट्रक छोड़कर भाग निकला था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।
कार में फंस गए थे शव-
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि संतोष और उनकी पत्नी के शव कार की अगली सीटों पर बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी, पीछे के गेट को भी शब्बल फंसा कर खोला गया। तत्पश्चात मृतकों के सामान की तलाशी लेने पर मोबाइल, परिचय पत्र आदि मिले जिनके जरिए शिनाख्त कर परिजन को सूचित किया गया, जो आनन फानन अंमदरा आ पहुंचे । तब उनकी मौजूदगी में शवों के पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद परिवार के लोग तीनों शवों को लेकर वनारस रवाना हो गए। उधर गोरखपुर में जैसे यह खबर पहुंची तो शादी के माहौल में मातम पसर गया।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बोलेरो कार की भीषण टक्कर, एक मृत 10 घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: विवाह समारोह में शामिल होने जा रही कार हाइवे पर डिवाइडर से टकराई, 3 की मौत, 3 घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: पटरी से उतरी माल गाड़ी, ड्राइवर की समझ से टला बड़ा हादसा, तीन घंटे ठप रहा रेल यातायात
दैनिक भास्कर हिंदी: सड़क पार कर रही वृद्धा को रौंदता निकल गया ट्रक, मौके पर ही मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रक चालक की दीवार के बीच फंसकर हुई मौत