करंट से झुलसे बालक की हुई मौत -मकान मालिक व ठेकेदार की हो चुकी है गिरफ्तारी 

Scorched child died due to current - owner and contractor have been arrested
करंट से झुलसे बालक की हुई मौत -मकान मालिक व ठेकेदार की हो चुकी है गिरफ्तारी 
करंट से झुलसे बालक की हुई मौत -मकान मालिक व ठेकेदार की हो चुकी है गिरफ्तारी 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित अर्जुनदेव कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल की छत पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 3 सितम्बर को दस वर्षीय बालक शिवकुमार बुरी तरह झुलस गया था। उसे इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था जहाँ उसकी मौत हो गयी। ज्ञात हो कि इस मामले में पहले ही पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में मकान मालिक दिलीप हरजानी व ठेकेदार जुगराज गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सूत्रों के अनुसार मेडिकल अस्पताल से थाने में सूचना देकर बताया गया कि अर्जुनदेव कॉलोनी में दिलीप हरजानी का मकान बन रहा है। मकान का ठेका जुगराज गौतम ने लिया था। वहाँ पर धनलाल मरावी निवासी सिवनी घंसौर अपनी पत्नी के साथ मकान में रहकर मजूदरी करते थे उनके साथ उनका दस वर्षीय बेटा शिवकुमार भी साथ रहता था। घटना दिनांक को वह मकान की छत पर गया था और करीब से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुुलस गया था। हादसे के बाद उसे महाकौशल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 3 दिन वहाँ इलाज चलने के बाद पैसों की कमी के कारण उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान रविवार दोपहर 1 बजे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया गया है। ज्ञात हो कि इस मामले में पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मकान मालिक दिलीप व ठेकेदार जुगराज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 
 

Created On :   12 Oct 2020 9:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story