- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- व्यापारी और एसआई के बीच हाथापाई,...
व्यापारी और एसआई के बीच हाथापाई, गाड़ी खड़ी करने पर हुआ विवाद

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी में सुबह सब्जी लेने पहुँचे एसआई द्वारा एक दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने की बात पर हुए विवाद के बाद नौबत हाथापाई तक पहुँच गई। व्यापारी और एसआई के बीच हुई हाथापाई के बाद व्यापारियों ने एकजुट होकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे और मामले को शांत कराया गया। सूत्रों के अनुसार विजय नगर थाने में पदस्थ एसआई मनोज राय सादी वर्दी में सुबह अपनी बाइक लेकर कृषि उपज मंडी सब्जी लेने पहुँचे थे। वहाँ पर उन्होंने सब्जी व्यापारी मुकेश वर्मा की दुकान के सामने अपनी गाड़ी खड़ी की और सब्जी लेने चले गए। कुछ देर बाद वापस लौटने पर व्यापारी ने आपत्ति जताई। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। दोनों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद व्यापारी की ओर से पार्षद अभिषेक यादव, मनीष खरे, चंदन श्रीवास्तव, सुशीमधर आदि पहुँच गए। घटना को लेकर हंगामा होने की जानकारी लगने पर एसपी ने चर्चा कर मामले को शांत कराया। उधर पुलिस द्वारा धारा 107, 116 के तहत कार्रवाई की गई है।
Created On :   8 March 2020 9:26 PM IST