- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- शाजापुर: स्कोच अवार्ड वोटिंग हेतु...
शाजापुर: स्कोच अवार्ड वोटिंग हेतु 21 दिसम्बर लिंक ओपन अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करें
डिजिटल डेस्क, शाजापुर। शाजापुर जिला प्रशासन शाजापुर द्वारा स्कोच अवार्ड हेतु एप्लाई किया गया था। उक्त अवार्ड कमेटी द्वारा सेमीफाइन में चयनित होकर फाइनल राउण्ड की वोटिंग हेतु प्रक्रियाधीन है, जिस पर 21 दिसम्बर 2020 को शाम 05:00 बजे तक वोटिंग हेतु लिंक ओपन रहेगी। जिस पर आम नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी द्वारा उक्त प्रोजेक्ट "ई-गवर्नेस डिजिटल इंडिया जिला-प्रशासन शाजापुर" को 5 स्टार रेटिंग दिया जाना है। स्कॉच अवार्ड हेतु पूर्व में सेमीफाइनल राउण्ड हेतु आपके द्वारा दिए गये लक्ष्य अनुसार वोटिंग करवाई गई है, पुनः उसी प्रक्रिया अनुसार, जो पूर्व में रजिस्टर्ड है उन्हे सिर्फ दी गई लिंक पर लॉग इन कर 5 स्टार रैकिंग देकर वोटिंग करना है। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने स्कोच अवार्ड के फाइलन राउण्ड में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभागवार/कार्यालयवार फाइनल राउण्ड हेतु वोटिंग के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभागों के अधिकारी स्वयं/अधीनस्थ कर्मचारी एवं अन्य आम नागरिको से शत-प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य पूर्ण किया जाकर प्रतिवेदन के साथ 21 दिसम्बर 2020 सोमवार को समय-सीमा समीक्षा अवधि बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। स्कोच अवार्ड के लिए वोटिंग हेतु प्रक्रिया निम्नानुसार रहेगी :-
Step 1: रजिस्ट्रेशन हेतु निम्न लिंक पर क्लिक करना है – https://exhibition.skoch.in/register/
Step 2: इसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है – (जिसमे सामान्य जानकारी जेसे नाम, मोबाइल नम्बर, ई मेल आई डी , शहर का नाम, पिन कोड)
Step 3: रजिस्ट्रेशन के पश्चात् ईमेल पर वेरिफिकेशन लिंक आयेगी, जिस पर क्लिक कर अकाउंट को एक्टिवेट करना है।
Step 4: इसके पश्चात वोटिंग हेतु इस लिंक पर क्लिंक करना है – https://exhibition.skoch.in/exhibition/district-administration-shajapur/
Step 5: लिंक पर क्लिक करने के पश्चात ओपन हुए पेज को स्क्रोल डाउन करे एवं 5 स्टार रेटिंग पर क्लिक कर सबमिट करे।
Created On :   19 Dec 2020 1:38 PM IST