- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Shajapur: Additional District Judge and Secretary Surendra Singh Gurjar honored the winners on excellent views of students in the quiz competition
दैनिक भास्कर हिंदी: शाजापुर: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट विचारो पर विजेताओं को अपर जिला जज एवं सचिव सुरेन्द्र सिंह गुर्जर नें किया सम्मानित

डिजिटल डेस्क, शाजापुर। शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक.1 में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला शाजापुर के तत्वावधान में घरेलू हिंसा अधिनियम, लैंगिक दुर्व्यवहार व पाक्सो एक्ट पर आयोजित प्रतियोगिता का समापन प्राधिकरण के जिला सचिव व एडीजे श्री सुरेंद्रसिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.के. अवस्थी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दिप प्रज्जवलन व माल्यार्पण से प्रारम्भ हुआ तथा अतिथि परिचय श्रीमति रेखा पुरोहित व स्वागत भाषण श्री कमलेश नागर ने दिया। विधिक साक्षरता क्लब की वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन व आगामी कार्यक्रमो का रूपरेखा क्लब प्रभारी आशीष जोशी ने रखी। अध्यक्षीय भाषण देते हुए श्री अवस्थी ने बताया कि स्कूलों में विधिक क्लब की सार्थकता अधिक है क्योंकि यही पर भावी नागरिक तैयार होते है।
मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र सिंह जी गुर्जर ने कहा कि सबके लिए न्याय कैसे उपलब्ध होगा व सभी की न्याय सम्मत गरिमा को बनाये रखने हेतु विधिक सेवा बोर्ड कैसे कार्य करता है व स्वतः संज्ञान लेकर कैसे नागरिको के मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की रक्षा करता है पर सहज व सरल तरीके से अपनी बात रखी। साथ ही प्रतियोगिता के विजेता छात्रों कु दिशा व दीक्षा सोनी प्रथमएपीयूष बोयल व मयंक मालवीय द्वितीय व अमन मरु तृतीय को प्रशस्ति पत्र को सम्मानित किया। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन व समाज सेवी श्री मति सीमा शर्मा व PLV’s निकिता टेलर, विधिक सेवा से श्री योगेंद्र ठाकुर, श्री मनोहर सिंह मालवीय, श्री जैद खान विद्यालय से वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती विजय सक्सेना, श्री देवप्रकाश श्री वास्तव, शीतल श्री वास्तव रेखा गहलोत, वर्षा जैसवाल, प्रियंका पटेल व विधिक सेवाक्लब के सदस्य विद्यालय के कक्ष 9 से लेकर 12 तक के 50 विद्यार्थी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन क्लब प्रभारी आशीष जोशी व आभार शीतल श्रीवास्तव ने माना, अंत मे विधिक सेवा की और से सभी छात्रों को आकर्षक उपहार व बिस्कुट भी वितरित किये गए व सभी छात्रों ने अपने आसपास न अपराध करने देना व न करना का संकल्प भी लिया। आगे उन्होने ने बताया कि वह व्यक्ति तरक्की कर पाता है जिसकी जड़े मजबुत हो। बच्चो को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए और नए विचारों को प्राथमिकता देना चाहिए, क्योंकि आज की तारीख में कोई भी व्यवसाय इतनी तरक्की नहीं कर सकता है, जितना की नये विचारों के द्वारा प्रारंभ किया गया व्यवसाय कर सकता है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।