- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- शाजापुर: कोविड-19 टीकाकरण अभियान के...
शाजापुर: कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिये ड्राय रन संपन्न कलेक्टर श्री जैन ने भी ड्राय रन में हिस्सा लिया
डिजिटल डेस्क, शाजापुर। शाजापुर जिले के तीनों केन्द्रों जिला चिकित्सालय शाजापुर, सामु स्वा.केन्द्र पोलायकलां एवं प्राथ.स्वा.केन्द्र मक्सी पर 90 हेल्थ केयर वर्कर का टीकाकरण किया गया। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने भी जिला चिकित्सालय ट्रामा सेन्टर शाजापुर में चयनित सत्र स्थल पर ड्राय रन में हिस्सा लेकर ड्राय रन में होने वाली प्रक्रिया को देखा। कलेक्टर श्री जैन ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिये। कोविड टीकाकरण की पूर्व तैयारी के लिये प्रदेश व्यापी ड्राय रन का ट्रायल (पूर्व अभ्यास) आज शुक्रवार को जिला शाजापुर में प्रातः 9.00 बजे से तीनों केन्द्रों पर किया गया, इसके लिये जिला चिकित्सालय शाजापुर, सामु स्वा.के. पोलायकला व प्राथ स्वा के मक्सी के तहत 30-30 हेल्प केयर वर्कर का टीकाकरण किया गया। इसके लिये 5 वैक्सीन अधिकारी प्रत्येक केन्द्रों पर तैनात किये गये पहले अधिकारी द्वारा गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग जांच तथा आईडी प्रूफ की जांच की गई, दूसरे अधिकारी द्वारा पोर्टल पर नाम का सत्यापन किया गया, तीसरे वैक्सीन अधिकारी को वेटिंग रूम की जिम्मेदारी दी गई, चौथे अधिकारी द्वारा जिसमें एएनएम एवं हेल्पर शामिल है. इनके द्वारा टीकाकरण की कार्यवाही की गई। टीकाकरण के बाद पांचवे अधिकारी के ऑब्जर्वेशन कक्ष में आधे घण्टे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बैठाया गया। टीकाकरण के बाद अपनाई जाने वाली सावधानी की जानकारी भी एएनएम द्वारा बताई गई।
Created On :   9 Jan 2021 3:33 PM IST