- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- शाजापुर: 23 दिसम्बर को वीडियो...
शाजापुर: 23 दिसम्बर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 12 ग्राम पंचायतों से की जायेगी चर्चा
डिजिटल डेस्क, शाजापुर। शाजापुर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 23 दिसम्बर बुधवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन चयनित 12 ग्राम पंचायतों से चर्चा कर कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्य, पेयजल की उपलब्धता, निर्माण कार्य, पंचायतों के बजट आवंटन, रोजगार मूलक कार्यों एवं विभिन्न समस्याओं की जानकारी लेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं ग्राम के नागरिक भी उपस्थित रह सकेंगे। बुधवार 23 दिसंबर 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग में जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत बटवाड़ी, सुन्दरसी एवं तलेनी शामिल होगी। इसी तरह जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया की ग्राम पंचायत बागली, सीमरोल एवं नितल्डी, जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत आलनिया, फरड़ एवं खजूरी अलहदाद तथा जनपद पंचायत शुजालपुर की ग्राम पंचायत निपानिया हिसामउद्दीन, ताजपुरगौरी एवं लाहरखेड़ा शामिल होंगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण विभाग शाजापुर के विभाग प्रमुख/शाखा प्रभारी एवं जिला पंचायत शाजापुर से मनरेगा एवं पंचायती राज से संबंधित शाखा प्रभारियों को उक्त वीसी में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
Created On :   22 Dec 2020 2:58 PM IST