- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- शाजापुर: मिशन 1000 की बैठक सम्पन्न
शाजापुर: मिशन 1000 की बैठक सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, शाजापुर। शाजापुर अपर संचालक लोक शिक्षण भोपाल के निर्देशानुसार गत दिवस मिशन 1000 की बैठक का आयोजन शा. उ. मा. वि. क्र. -2, शाजापुर में जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू. यू. भिड़े एवं ए.डी.पी.सी. श्री ओ. पी. कारपेन्टर व नोडल प्राचार्य श्रीमती अनिता श्रीवास्तव के विशेष मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। शाजापुर जिले के 10 विद्यालयो के प्राचार्य के साथ सम्मिलित हुई बैठक में आगामी बोर्ड परीक्षा के बेहतर परिणाम व विद्यालय में शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों के बेहतर संचालन व सभी विद्यालय में प्रयोगशाला में आवश्यक उपकरण खरीदे जाएं एवं स्मार्ट क्लास तैयार की जाए, जिससे सभी बच्चों को एक साथ शिक्षा का लाभ प्राप्त हो सके तथा स्थानीय निधि का बेहतर उपयोग कर विद्यालय को आकर्षक बनाया जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित प्राचार्यो को दिए। साथ जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मिशन -1000 के शासन के लक्ष्यो को प्राप्त करने के लिए मेहनत व लगन के साथ कार्य करके बेहतर परीक्षा परिणाम देने के लिए प्रयास करना है, ताकि शाजापुर जिले को शिक्षा का माॅडल जिला बनाया जाए। हमें छात्रों के सर्वागीण विकास का प्रयास करते हुये मध्य प्रदेश में शाजापुर जिले को परीक्षा परिणाम में प्रथम लाने के लिए हरसम्भव प्रयास करना है। उपस्थित प्राचार्य गणो ने एक मत होकर बेहतर परिणाम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आश्वस्त किया।
Created On :   11 Jan 2021 12:43 PM IST