मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संक्षिप्त प्रवास -हेलीकॉप्टर द्वारा अनूपपुर जिले के ग्राम पोड़की के लिये रवाना

Short stay of Chief Minister Shivraj Singh Chauhan - Helicopter leaves for village Poorki in Anuppur district
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संक्षिप्त प्रवास -हेलीकॉप्टर द्वारा अनूपपुर जिले के ग्राम पोड़की के लिये रवाना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संक्षिप्त प्रवास -हेलीकॉप्टर द्वारा अनूपपुर जिले के ग्राम पोड़की के लिये रवाना

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज गुरुवार को सुबह करीब 11.50 बजे संक्षिप्त प्रवास पर भोपाल से राजकीय विमान द्वारा डुमना विमानतल आगमन हुआ । मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय पर्यावरण एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल भी थे । डुमना विमानतल पहुंचने पर मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री का स्वागत विधायक श्रीमती नन्दिनी मरावी, श्री अशोक रोहाणी एवं श्री सुशील तिवारी इंदु, पूर्व मंत्री श्री अंचल सोनकर, श्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू एवं श्री शरद जैन , पूर्व महापौर श्री प्रभात साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल, श्रीमती सुमित्रा वाल्मीक, श्री जीएस ठाकुर, डॉ जीतेन्द्र जामदार, श्री सोनू बचवानी, श्री कमलेश अग्रवाल, श्री रंजीत पटेल, श्री अखिलेश जैन , श्री हर्ष तिवारी आदि ने किया । इस अवसर पर संभागायुक्त बी चंद्रशेखर, आई जी बीएस चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एवं जिला पंचायत के सीईओ सन्दीप जीआर भी मौजूद थे । मुख्यमंत्री डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद केंद्रीय मंत्री श्री पटेल के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा अनूपपुर जिले के ग्राम पोड़की के लिये रवाना हुये जहाँ से वे कार द्वारा अमरकण्टक जायेंगे।


 

Created On :   21 Jan 2021 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story