- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Shuttle through broken track, big accident averted
दैनिक भास्कर हिंदी: टूटी पटरी से गुजरी शटल, बड़ा हादसा टला

डिजिटल डेस्क कटनी । जबलपुर से रीवा जा रही शटल ट्रेन में बैठे यात्रियों में उस वक्त हड़कंप का माहौल बन गया जब अचानक एक झटके के साथ ट्रेन लडख़ड़ाते हुए निवार और कटनी साउथ स्टेशन के मध्य रुकी । अचानक तेज आवाज के साथ उड़ी गिट्टियों से ट्रेन के यात्री घबरा गए।झटके से रुकी ट्रेन से घबराकर यात्री बोगियों से नीचे कूद गए। यात्रियों ने ट्रेन से उतर कर जब इस संबंध में गार्ड, ड्राइवर से जानकारी चाही तो सेक्शन में रेल फैक्चर होने की सूचना उन्हें मिली । इस घटना के दौरान 1 घंटे तक शटल सेक्शन में खड़ी रही।
यात्रियों में दिखा आक्रोश
जिस वक्त घटना हुई। ट्रेन की सभी बोगियों में बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे । दीपावली पर्व गुजरने के बाद ट्रेन में बढ़ी भीड़भाड़ के दौरान पहले ही ट्रेन जबलपुर से आधे घंटे लेट छूटी थी। इस तरह की घटना होने से यात्रियों में रेल प्रशासन की कार्यप्रणाली के विरोध तीव्र आक्रोश देखा गया। इस संबंध में रेलवे से प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेन क्रमांक 51702 जबलपुर रीवा शटल सुबह लगभग 9:50 बजे निवार से आगे बढ़ी । कटनी साउथ स्टेशन के पहले ट्रेन की पटरी टूटी हुई थी। ट्रेन गुजरने पर लगे झटकों से ड्राइवर द्वारा ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया। डाउन लाइन पर पटरी फ्रेक्चर होने की जानकारी रेलवे इंजीनियर विभाग को दी गई। इस घटना के दौरान ट्रेन लगभग 1 घंटे तक सेक्शन में खड़ी रही।
तो हो सकता था बड़ा हादसा
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार इसी सेक्शन से सुबह लगभग 9:15 बजे जबलपुर अटारी स्पेशल ट्रेन गुजरी है ।सेक्शन पर काम चलने के कारण कॉशन के तहत धीमी गति से ट्रेन निकलने का दौर जारी है यदि अटारी ट्रेन स्पीड से निकली होती तो गंभीर हादसा हो सकता था। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है सूचना पाते ही मुड़वारा आरपीएफ एवं कटनी पोस्ट का स्टाफ मौके पर पहुंचा और यात्रियों को समझाने का प्रयास किया । यात्रियों का कहना था कि लंबे समय तक सुधार चलने के बाद भी इस तरह की घटनाएं होना सोच का विषय है । घटना के दौरान मंडुआडीह जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को भी एहतियात के तौर पर निवार स्टेशन पर रोका गया था। रेल अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद सुरक्षा के तहत ट्रेन को आगे रवाना करवाया गया।
इनका कहना है
निवार और कटनी साउथ स्टेशन के बीच किलोमीटर क्रमांक 1073 के पास रेल फ्रैक्चर की सूचना मिली थी। सूचना पर इंजीनियरिंग एवं संबंधित विभाग द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक सुधार कार्य शुरू कराया गया है। ट्रेन को सावधानीपूर्वक आगे बढ़ाकर रीवा की ओर रवाना कर दिया गया है।
संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: 513 करोड़ के हवाला कांड के आरोपी ने किया सरेंडर, स्पेशल कोर्ट ने जेल भेजा
दैनिक भास्कर हिंदी: कुएं में गिरा बाघ शावक, तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला
दैनिक भास्कर हिंदी: 11 लाख की धांधली , सचिव को किया निलंबित
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी में है सोने की खदान - हटे आशंका के बादल, इमलिया को बड़ी सौगात