- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Shuttle through broken track, big accident averted
दैनिक भास्कर हिंदी: टूटी पटरी से गुजरी शटल, बड़ा हादसा टला

डिजिटल डेस्क कटनी । जबलपुर से रीवा जा रही शटल ट्रेन में बैठे यात्रियों में उस वक्त हड़कंप का माहौल बन गया जब अचानक एक झटके के साथ ट्रेन लडख़ड़ाते हुए निवार और कटनी साउथ स्टेशन के मध्य रुकी । अचानक तेज आवाज के साथ उड़ी गिट्टियों से ट्रेन के यात्री घबरा गए।झटके से रुकी ट्रेन से घबराकर यात्री बोगियों से नीचे कूद गए। यात्रियों ने ट्रेन से उतर कर जब इस संबंध में गार्ड, ड्राइवर से जानकारी चाही तो सेक्शन में रेल फैक्चर होने की सूचना उन्हें मिली । इस घटना के दौरान 1 घंटे तक शटल सेक्शन में खड़ी रही।
यात्रियों में दिखा आक्रोश
जिस वक्त घटना हुई। ट्रेन की सभी बोगियों में बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे । दीपावली पर्व गुजरने के बाद ट्रेन में बढ़ी भीड़भाड़ के दौरान पहले ही ट्रेन जबलपुर से आधे घंटे लेट छूटी थी। इस तरह की घटना होने से यात्रियों में रेल प्रशासन की कार्यप्रणाली के विरोध तीव्र आक्रोश देखा गया। इस संबंध में रेलवे से प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेन क्रमांक 51702 जबलपुर रीवा शटल सुबह लगभग 9:50 बजे निवार से आगे बढ़ी । कटनी साउथ स्टेशन के पहले ट्रेन की पटरी टूटी हुई थी। ट्रेन गुजरने पर लगे झटकों से ड्राइवर द्वारा ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया। डाउन लाइन पर पटरी फ्रेक्चर होने की जानकारी रेलवे इंजीनियर विभाग को दी गई। इस घटना के दौरान ट्रेन लगभग 1 घंटे तक सेक्शन में खड़ी रही।
तो हो सकता था बड़ा हादसा
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार इसी सेक्शन से सुबह लगभग 9:15 बजे जबलपुर अटारी स्पेशल ट्रेन गुजरी है ।सेक्शन पर काम चलने के कारण कॉशन के तहत धीमी गति से ट्रेन निकलने का दौर जारी है यदि अटारी ट्रेन स्पीड से निकली होती तो गंभीर हादसा हो सकता था। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है सूचना पाते ही मुड़वारा आरपीएफ एवं कटनी पोस्ट का स्टाफ मौके पर पहुंचा और यात्रियों को समझाने का प्रयास किया । यात्रियों का कहना था कि लंबे समय तक सुधार चलने के बाद भी इस तरह की घटनाएं होना सोच का विषय है । घटना के दौरान मंडुआडीह जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को भी एहतियात के तौर पर निवार स्टेशन पर रोका गया था। रेल अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद सुरक्षा के तहत ट्रेन को आगे रवाना करवाया गया।
इनका कहना है
निवार और कटनी साउथ स्टेशन के बीच किलोमीटर क्रमांक 1073 के पास रेल फ्रैक्चर की सूचना मिली थी। सूचना पर इंजीनियरिंग एवं संबंधित विभाग द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक सुधार कार्य शुरू कराया गया है। ट्रेन को सावधानीपूर्वक आगे बढ़ाकर रीवा की ओर रवाना कर दिया गया है।
संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: 513 करोड़ के हवाला कांड के आरोपी ने किया सरेंडर, स्पेशल कोर्ट ने जेल भेजा
दैनिक भास्कर हिंदी: कुएं में गिरा बाघ शावक, तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला
दैनिक भास्कर हिंदी: 11 लाख की धांधली , सचिव को किया निलंबित
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी में है सोने की खदान - हटे आशंका के बादल, इमलिया को बड़ी सौगात