बीड़ी पीने पर थप्पड़ मारा तो नाराज होकर कुल्हाडी से कर की दी गैंगमैन की हत्या - आरोपी गिरफ्तार

Slapped for smoking bidi, then angry and killing gangman with ax - accused arrested
बीड़ी पीने पर थप्पड़ मारा तो नाराज होकर कुल्हाडी से कर की दी गैंगमैन की हत्या - आरोपी गिरफ्तार
बीड़ी पीने पर थप्पड़ मारा तो नाराज होकर कुल्हाडी से कर की दी गैंगमैन की हत्या - आरोपी गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  जमतरा स्टेशन पर विगत दिनों की गई गेंगमेन की हत्या के संबंध में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी नमन चैधरी पिता सोनीलाल उम्र 22 वर्ष निवासी जमतरा चैकी गौर थाना बरेला ने स्वीकार किया है कि बीड़ी पीने पर गेंगमेन विनोद यादव ने उसे थप्पड़ मार दिया तथा गाली गलौच की इसी बात से रूष्ट होकर उसने विनाद की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी । इस संबंध में पुलिस ने बताया कि  शनिवार की रात्रि में मारपीट मे आयी चोटो के कारण 2 घायलों को उपचार हेतु मेडीकल कालेज  लाये जाने एवं एक को डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को अलख निरंजन राम उम्र 25 वर्ष निवासी लोहरा थाना दिनारा जिला रोहतास, बिहार हाल वैशाली परिसर पोलीपाथर थाना ग्वारीघाट ने बताया कि रेल्वे में गैंगमेन के पद पर पदस्थ है  22-8-2020 के शाम लगभग 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रेल्वे टेऊक पर खरहनी रेल्वे नर्मदा पुल, से बबेहा नाला जमतरा स्टेशन तक पेट्रोलिंग थी वह एवं विनोद यादव पेट्रोलिंग करते हुये जमतरा स्टेशन तक गये थे शाम लगभग 7-30 बजे विनोद यादव एवं वह जमतरा स्टेशन पर सीमेंट की कुर्सी पर बैठे थे रेल्वे की टिकिट बुकिंग मोबाइल में देख रहे थे उसी समय वह बाथरूम करने चला गया तभी एक युवक जिसकी उम्र लगभग 25-26 वर्ष होगी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया और विनोद यादव को वायें तरफ गर्दन एवं कान से चेहरे तक कुल्हाड़ी मार दिया, वह बचाने आया तो उस पर भी कुलहाड़ी से हमला कर वायें हाथ की कोहनी में चोट पहुचा दी, जो चिल्लाने पर  भाग गया, उसने विनोद यादव को जाकर देखा तो विनोद यादव की सांस चल रही थीं  तभी कुछ गांव के लोग आ गये जो 108 एम्बुलेंस से मेडीकल कॉलेज लेकर आयें डाक्टर द्वारा चैक करने पर विनोद कुमार यादव उम्र 34 वर्ष निवासी धनगाही टोला थाना विक्रमगंज जिला रोहतास बिहार, हाल निवासी ग्वारीघाट  केा मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस अधीक्षक  द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये  अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण डॉ संजीव उइके, अति. पुलिस अधीक्षक अपराध  गोपाल खाण्डेल, द्वारा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री अपूर्वा किलेदार एवं थाना प्रभारी बरेला  सुशील चैहान के नेतृत्व में थाना बरेला पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर पतासाजी हेतु लगाया गया ।
गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गयी, विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर हुलिये के आधार पर सरगर्मी से तलाश करते हुये नमन चैधरी पिता सोनीलाल चैधरी उम्र 22 वर्ष निवासी जमतरा चैकी गौर थाना बरेला को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी, पूछताछ पर नमन चैधरी ने घटना दिनॉक को हाल्ट रेल्वे स्टेशन जमतरा मे बीड़ी पीने की बात पर से विनोद यादव द्वारा गालीगलौज कर थप्पड मारने की बात को लेकर कुल्हाडी से विनोद यादव पर हमला करना तथा बीच बचाव करने आये अलख निरंजन पर भी हमला कर भाग जाना  स्वीकार किया। नमन चैधरी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं घटना के वक्त पहने हुये कपड़े जप्त करते हुये नमन चैधरी की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।
 

Created On :   24 Aug 2020 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story