बाइक से तस्करी, 35 हजार की शराब सहित धराया - आबकारी ने भी जब्त की 55 लीटर कच्ची महुआ मदिरा

Smuggled from bike, arrested with 35 thousand liquor - Excise also seized 55 liter raw mahua liquor
बाइक से तस्करी, 35 हजार की शराब सहित धराया - आबकारी ने भी जब्त की 55 लीटर कच्ची महुआ मदिरा
बाइक से तस्करी, 35 हजार की शराब सहित धराया - आबकारी ने भी जब्त की 55 लीटर कच्ची महुआ मदिरा

डिजिटल डेस्क  कटनी । शराब का अवैध परिवहन कर रहे दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ कर कार्रवाई की गई है। कुठला पुलिस ने पिलौंजी मोड़ पर मोटरसइकिल से शराब ले जा रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं आबकारी विभाग की टीम ने विजयराघवगढ़ क्षेत्र में युवक को दबोचा जो बाइक से कच्ची शराब का परिवहन कर रहा था। जानकारी अनुसार कुठला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राहुल अवस्थी नामक युवक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 21 एमडी 6439 पर शराब लेकर आ रहा है। थाना प्रभारी विपिन सिंह ने टीम बनाकर तस्दीक के लिए भेजा। पुलिस ने पिलौंजी मोड़ पर स्थित मतवार पड़रिया में जाकर दबिश दी जहां राहुल अवस्थी को बाइक पर आते हुए पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से सात पेटी अवैध शराब जब्त की गई जिसकी कीमत 35 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपी से मोटरसाइकिल भी जब्त किया और आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। उल्लेखनीय है कि सोमवा की रात भी राहुल अवस्थी द्वारा शराब विक्रय करने की सूचना पुलिस को मिली थी लेकिन पुलिस अमले के पहुंचने से पूर्व ही वह भाग निकला था।
यहां आबकारी की कार्रवाई
जिले में अवैध मदिरा के विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वृत्त विजयराघवगढ़ में ग्राम दड़ौरी राजरवारा मार्ग पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की। आरोपी कृष्ण पाल सिंह पिता राम प्रताप सिंह निवासी ग्राम दड़ौरी राजरवारा के कब्जे से दो बोरियो में कुल 55 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा और मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 21 एमएल 6473 परिवहन करते आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध  मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क और 34(2) गैर जमानती अपराध  के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
 

Created On :   28 Oct 2020 10:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story