कुछ बाजार बंद रहे, तो कुछ कम समय के लिए खुले

Some markets are closed, some are open for a short time
कुछ बाजार बंद रहे, तो कुछ कम समय के लिए खुले
कुछ बाजार बंद रहे, तो कुछ कम समय के लिए खुले

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापारियों ने इस रविवार स्वैच्छिक लॉकडाउन रखा। इस दौरान जहाँ मुकादमगंज, गलगला सहित अन्य बाजार पूरी तरह बंद रहे, वहीं बड़ा फुहारा, सराफा सहित उपनगरीय क्षेत्रों में दुकानें एक निर्धारित समय सीमा तक ही खुलीं। बाजार बंद रखने या बाजार खुलने की समय-सीमा कम करने को लेकर महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा व्यापारियों से अपील की गई थी कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापारी वर्ग खुद ही आगे आकर सोशल डिस्टेंसिंग जैसे अनिवार्य नियमों का पालन करें और कोरोना की चेन तोडऩे के लिए सप्ताह में एक दिन बाजार बंद रखें या फिर बाजारों के खुलने की समय-सीमा कम की जाए। इस अभियान का मुकादमगंज व्यापारी संघ, हार्डवेयर एंड सेनेटरीवेयर मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसिएशन, सराफा एसोसिएशन सहित अन्य व्यापारिक संगठनों ने समर्थन किया है। इसका मिलाजुला असर रविवार को देखने मिला। पहले संडे स्वैच्छिक लॉकडाउन में शहर के कई प्रमुख बाजार पूरी तरह से बंद रहे, वहीं कई जगह सीमित समय के लिए कारोबार हुआ।

 

 

Created On :   14 Sep 2020 8:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story