- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- एस.एस. एंड कंपनी ने एक करोड़ सरेंडर...
एस.एस. एंड कंपनी ने एक करोड़ सरेंडर किए
डिजिटल डेस्क कटनी । स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया की कुटेश्वर (गैरतलाई) में ट्रांसपोर्टिंग का काम करने वाले मे. एस.एस. एंड कंपनी ने स्टेट जीएसटी को एक करोड़ रुपये सरेंडर किए है। संयुक्त आयुक्त एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर सुनील मिश्रा ने बताया किस्टेट जीएसटी की एंटी इवेजिंग ब्यूरो जबलपुर की टीम ने शुक्रवार को मेसर्स एस.एस. एंड कंपनी, मैहर रोड, बरही, जिला कटनी के व्यवसाय स्थल पर मप्र माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 की धारा.67 (2) के तहत सर्च की कार्रवाई की गई। फर्म द्वारा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कुटेश्वर में संचालित लाइम स्टोन माइंस में ट्रांसपोर्टेशन एवं माइनिंग सर्विसेज प्रदाय करने का कार्य किया जाता है। पार्टनरशिप फर्म के भागीदार सोमप्रकाश सेठी, निवासी दिल्ली द्वारा विगत दो माह से टैक्स व जीएसटी रिटन्र्स नहीं भरे जा रहे थे एवं आईटीसी राशि का भी मिसमैच पाया गया था।
इसलिए फर्म पर स्टेट एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर टीम द्वारा कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान व्यवसायी द्वारा त्रुटि स्वीकार करते हुए स्टेट जीएसटी कर, सेंट्रल जीएसटी कर एवं फीस के पेटे कुल राशि एक करोड़ रुपये जमा कराई गई। कार्रवाई के दौरान आर के ठाकुर उपायुक्त, धनेंद्र सिंह उइके सहायक आयुक्त, एस पी एस बघेल राज्य कर अधिकारी, रत्नेश परिहार, चिन्धु उइके, सत्यम चौबे, संदीप घनघोरिया राज्य कर निरीक्षक तथा नितिन तिवारी, योगीराज इरपाचे कराधान सहायक उपस्थित रहे।
Created On :   13 Jan 2021 6:05 PM IST