- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एसटीएफ ने पकड़ा 7 लाख रुपए का 70...
एसटीएफ ने पकड़ा 7 लाख रुपए का 70 किलो गाँजा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। टीएफ जबलपुर इकाई ने एक गाँजा तस्कर को पकडऩे में सफलता पाई है, जिसके पास से 70 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख रुपए है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान टीम को ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा, जिसके कारण गाँजा तस्कर के दो साथी मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राजेश सिंह भदौरिया को सूचना मिली थी कि रीवा बैकुण्ठपुर ग्राम सलैया निवासी गौरव सिंह पिता साधू सिंह ठाकुर गाँजा तस्कर है। जो अपने साथियों के साथ लंबे समय से गाँजे की तस्करी कर रहा है। सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देशन में निरीक्षक गणेश सिंह ठाकुर, संध्या मेश्राम, शैलेन्द्र सोनी, गजेन्द्र बागरी, निर्मल सिंह पटेल, छत्रपाल सिंह पटेल, नीलेश दुबे, अंजनी पाठक, प्रवीण बावरिया, हर्षवर्धन तिवारी, मनीष तिवारी, लेखन सिंह और दिलावर सिंह ग्राम सलैया स्थित गौरव सिंह के निवास पर कार्यवाही करने पहँुचे, तो ग्रामीणों की भीड़ रास्ता रोककर खड़ी हो गई और एसटीएफ टीम को आगे नहीं जाने दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक तकरार होती रही, बाद में पुलिस के आने पर ग्रामीणों के तेवर ढीले हुए। सूत्रों का कहना था िक ग्रामीणों को जानकारी मिली थी कि कुछ डाकू गाँव में लूटपाट मचाने के लिए आ रहे हैं, इस बात से आशंकित होकर पूरे गाँव के लोग वहाँ एकत्रित हो गए और जब एसटीएफ की टीम ग्राम सलैया पहुँची तो उन्हें डाकू समझकर ग्रामीण आक्रामक हो गए।
घर पर छापा मारकर गाँजे की खेप पकड़ी
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के साथ विवाद के बीच एसटीएफ की टीम ने गौरव के घर में घुसकर तलाशी ली, तो एक कमरे में गाँजे की खेप दिखाई दी, जिसे जब्त कर लिया गया। इससे पहले दूसरे कमरों की तलाशी लेते वक्त वहाँ मौजूद दो लोगों को टीम ने बैग लेकर जाते हुए देखा, जिन्हें पकडऩे की टीम ने कोशिश की लेकिन वे अंदर के रास्ते से भागने लगे इससे पहले कि उन दो लोगों तक टीम पहुँचती, तभी ग्रामीणों की भीड़ सामने आ गई और भीड़ का फायदा उठाकर गौरव के दोनों साथी गाँजे की खेप लेकर फरार हो गए, टीम ने बहुत पता लगाने की कोशिश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं लग पाया।
Created On :   9 Nov 2019 1:42 PM IST