दैनिक भास्कर हिंदी: मंडला-जबलपुर हाईवे पर गिरे पत्थर, 10 घंटे तक बाधित रहा यातायात

June 11th, 2021

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में लगातार करीब 10 घंटे तक हुई बारिश से मंडला-जबलपुर हाईवे पर आवागमन बाधित रहा। चिरईडोंगरी के आगे सहजनी और कोड्रा गांव में पहाड़ काट कर बनाए गए हाईवे पर बड़े-बड़े पत्थर ऊपर से आ गिरे। इस वजह से आधी रात से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। दूसरे दिन बारिश थमने के बाद पत्थर व चट्टानें अलग कर हाईवे पर यातायात बहाल किया गया। बीते 24 घंटों में मंडला जिले में 41.4 एमएम (1.62 इंच) बारिश हुई। सर्वाधिक 73.4 एमएम बारिश मंडला ब्लॉक में रिकॉर्ड की गई। बालाघाट जिले के परसवाड़ा और वारासिवनी तहसील क्षेत्र में बुधवार रात तेज बारिश हुई। जिला मुख्यालय में भी देर रात से शुरू बारिश रुक-रुक होती रही। गुरुवार को बालाघाट जिले में 9.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
 

खबरें और भी हैं...