मंडला-जबलपुर हाईवे पर गिरे पत्थर, 10 घंटे तक बाधित रहा यातायात

Stones fell on Mandla-Jabalpur highway, traffic was disrupted for 10 hours
मंडला-जबलपुर हाईवे पर गिरे पत्थर, 10 घंटे तक बाधित रहा यातायात
मंडला-जबलपुर हाईवे पर गिरे पत्थर, 10 घंटे तक बाधित रहा यातायात

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में लगातार करीब 10 घंटे तक हुई बारिश से मंडला-जबलपुर हाईवे पर आवागमन बाधित रहा। चिरईडोंगरी के आगे सहजनी और कोड्रा गांव में पहाड़ काट कर बनाए गए हाईवे पर बड़े-बड़े पत्थर ऊपर से आ गिरे। इस वजह से आधी रात से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। दूसरे दिन बारिश थमने के बाद पत्थर व चट्टानें अलग कर हाईवे पर यातायात बहाल किया गया। बीते 24 घंटों में मंडला जिले में 41.4 एमएम (1.62 इंच) बारिश हुई। सर्वाधिक 73.4 एमएम बारिश मंडला ब्लॉक में रिकॉर्ड की गई। बालाघाट जिले के परसवाड़ा और वारासिवनी तहसील क्षेत्र में बुधवार रात तेज बारिश हुई। जिला मुख्यालय में भी देर रात से शुरू बारिश रुक-रुक होती रही। गुरुवार को बालाघाट जिले में 9.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
 

Created On :   11 Jun 2021 8:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story