विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने किया अद्भुत कला का प्रदर्शन

Students performed amazing art on the occasion of Science Day
विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने किया अद्भुत कला का प्रदर्शन
 पन्ना विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने किया अद्भुत कला का प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। देश भर में 28 फरवरी विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। नगर के गांधी चौक स्थित जिले के नव युवाओं ने प्रतिष्ठित संस्था उन्नत शिखर संघर्ष समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क शिक्षण केंद्र में अध्ययनरत कक्षा 9वीं तथा कक्षा 10वीं के छात्र तथा छात्राओं द्वारा विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान तथा तकनीक से संबंधित तकनीकी कला का प्रदर्शन करते हुए मिनी विज्ञान प्रोजेक्ट बनाये गये। जिसमे इंजीनियर शेख अंजाम के मार्गदर्शन में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत श्रुति कुशवाहा, फरहीन बानो, लक्ष्मी कुशवाहा, प्रियांशी विश्वकर्मा छात्राओंं द्वारा पवन ऊर्जा के प्रदर्शन हेतु पवन चक्की मॉडल, मिनी इलैक्ट्रिक कूलर तथा 10वीं कक्षा में अध्ययनरत अभिषेक कुशवाहा एवं सुमित यादव द्वारा हाईड्रॉलिक शक्ति पर आधारित मिनी जेसीबी मशीन का मॉडल बनाया गया। जिसकी खास बात यह रही कि उक्त हाईड्रॉलिक मशीन को इंजेक्सन, सिरिंज तथा डीसी मोटर के प्रयोग से निर्मित किया गया था। अपने इन विज्ञान एवं तकनीकी प्रोजेक्ट के माध्यम से समस्त छात्र तथा छात्राओं द्वारा देश के सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विज्ञान तथा तकनीकी क्षेत्र में अपने रुझान को बढाने तथा राष्ट्र को तकनीकी स्तर पर मजबूती प्रदान करने की अपील भी की गयी। 

Created On :   1 March 2022 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story