सूरजपुर ; नगर पंचायत जरही के आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें तीन दिवस के लिए बंद रहेंगे

By - Bhaskar Hindi |24 July 2020 10:58 AM IST
सूरजपुर ; नगर पंचायत जरही के आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें तीन दिवस के लिए बंद रहेंगे
डिजिटल डेस्क, सूरजपुर 23 जुलाई 2020 कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा कोरोना कोविड -19 संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए केवल आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर नगर पंचायत जरही के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को 24 जुलाई 2020 से 26 जुलाई 2020 तक तीन दिवस के लिए बंद करने के लिए आदेशित किया गया है। यह आदेश अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रतापपुर के प्रतिवेदन 23 जुलाई 2020 एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर के प्रतिवेदन 22 जुलाई 2020 के अनुसार जरही क्षेत्र में कोविड-19 का एक पॉजीटिव मरीज पाये जाने के कारण संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के परिप्रेक्ष्य में किया गया है। क्रमांक 434/अजीत
Created On :   24 July 2020 2:36 PM IST
Next Story