- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तांत्रिक बाबा साढ़ू भाई के गाँव में...
तांत्रिक बाबा साढ़ू भाई के गाँव में काट रहा था फरारी, जेल भेजा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर के पौरूआ ग्राम स्थित तांत्रिक बाबा उर्फ मोहन सिंह उर्फ पंडा को पुलिस ने आखिरकार खोज निकाला। वह अपने साढ़ू भाई के घर मझौली के ग्राम कुलेजी में फरारी काट रहा था। उसके ऊपर दो मामले में दस हजार रुपये का इनाम भी था। बाबा को गिरफ्तार करने के बाद जेल भिजवा दिया गया है। उसके खिलाफ अपने आश्रम में नाबालिगों से काम कराने एवं अपने ही आश्रम में आग लगाने के आरोप में मामले दर्ज किये गए थे। तांत्रिक बाबा के आश्रम में महिलाओं की भीड़ होने के कारण यह आश्रम चर्चा में आ गया था। पुलिस ने इस आश्रम में रुकने वाली महिलाओं को उनके परिजनों के हवाले किया था। उसके बाद से ही बाबा फरार था। इस मामले में पनागर थाना प्रभारी आरके सोनी ने जानकारी दी है कि मोहन सिंह के आश्रम में महिलाओं के होने की शिकायत मिली थी। जब जाँच की गई तो पता चला कि बाबा नाबालिगों से खेती का काम कराता था। पुलिस के छापे के बाद सबूत मिटाने के लिए बाबा ने अपने ही आश्रम में समर्थकों द्वारा आग लगवा दी थी। आग लगाने वालों में ग्राम बढैया खेड़ा के विक्की, विकास, संध्या तेकाम, शीला ठाकुर, नीलू ठाकुर एवं दो किशोरियों के नाम सामने आये थे। ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया था और इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी।
इनका कहना है
मोहन बाबा के खिलाफ बाल कल्याण समिति ने एक जाँच प्रतिवेदन भेजकर प्रकरण दर्ज कराया था। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा इस मामले में बाबा पर कुल दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
-अगम जैन, एएसपी
Created On :   1 Aug 2020 6:16 PM IST