टाटा ग्रुप हाऊबाग में बनाएगा  कैंसर हॉस्पिटल, रेलवे से करार

Tata group to build cancer hospital in Howbag, agreement with Railways
टाटा ग्रुप हाऊबाग में बनाएगा  कैंसर हॉस्पिटल, रेलवे से करार
टाटा ग्रुप हाऊबाग में बनाएगा  कैंसर हॉस्पिटल, रेलवे से करार

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  रेलवे के साथ किए गए करार के अनुसार जल्द ही टाटा मेमोरियल मुंबई हाऊबाग रेलवे स्टेशन की खाली पड़ी जमीन या फिर इंद्रा मार्केट स्थित केन्द्रीय रेल अस्पाताल के बाजू की जमीन पर कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण करने जा रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस करार के अनुसार रेलवे टाटा समूह को केवल जमीन देगा, बाकी कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण समूह अपने स्तर पर करेगा। गौरतलब है कि 5 जनवरी को टाटा मेमोरियल मुंबई बोर्ड से दो वरिष्ठ चिकित्सक गोपनीय निरीक्षण पर जबलपुर आए थे । सर्वे के आधार पर अब रेल मंत्रालय की मंजूरी के बाद पश्चिम मध्य रेल प्रशासन टाटा मेमोरियल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भूमि उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहा है।
इनका कहना है
टाटा मेमोरियल की टीम को कैंसर हॉस्पिटल के लिए हाऊबाग रेलवे स्टेशन और मालगोदाम चौक से रेल अस्पताल तक की जमीन का निरीक्षण करवाया था। उन्हें जो भी जमीन पसंद आएगी, उसके लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
संजय विश्वास, डीआरएम


 

Created On :   18 Jan 2021 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story