टैटू बनाने वाले को गोली मारने बाहर से बुलाए गए शूटर - आरोपियों पर दस हजार का इनाम घोषित 

Tattoo maker shot from outside called shooter - a reward of ten thousand declared on the accused
टैटू बनाने वाले को गोली मारने बाहर से बुलाए गए शूटर - आरोपियों पर दस हजार का इनाम घोषित 
टैटू बनाने वाले को गोली मारने बाहर से बुलाए गए शूटर - आरोपियों पर दस हजार का इनाम घोषित 

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित शारदा चौक के पास विगत दिनों टैटू बनाने वाले की गोली मारकर हत्या की जाने के आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। जानकारों का कहना है कि जिस कार में आरोपी सवार होकर आए थे, वह कार शहर के बाहर जाते हुए नजर आई है, जिसके बाद यह आशंका जताई जा रही है कि शूटर बाहर से बुलाए गए थे। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी या सूचना देने पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा दस हजार का इनाम घोषित किया गया है। ज्ञात हो कि सिविक सेंटर स्थित माल में टैटू बनाने की दुकान चलाने वाले अंकित चंडोक की बुधवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस मामले में पुलिस द्वारा किसी दीपक को पकड़कर पूछताछ की थी, लेकिन कोई अहम जानकारी न लग सकी थी। वहीं इस मामले में एसपी के निर्देश पर 5 टीमें गठित की गयी हैं, जिसमें से कुछ को शहर के बाहर भेजा गया है और जल्द ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की संभावना जताई जा रही है। 

Created On :   17 Aug 2020 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story