- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- अवैध कॉलोनी की शिकायतों की जॉच के...
अवैध कॉलोनी की शिकायतों की जॉच के लिए दल गठित
डिजिटल डेस्क, शाजापुर। शाजापुर मुख्यालय एवं आसपास 5 कि.मी. की परिधि में आने वाले ग्रामों में भू-माफियाओं द्वारा बिना कॉलोनीनाइजर का लाइसेंस लिए एवं नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय देवास से आवासीय कॉलोनी निर्माण की स्वीकृति लिए बिना अवैध कॉलोनी काटी जाने की शिकायते समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त हो रही है। इसे देखते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शिकायतों की जॉच के लिए अधिकारियों का दल गठित किया है। दल में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश को दल प्रभारी बनाया है। इसी तरह दल में अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग शाजापुर श्री एस.एल. सोलंकी, तहसीलदार डॉ. मुन्ना अड़, जिला पंजीयक मुद्रांक श्री कोविन्द स्वामी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री भूपेन्द्र दीक्षित को सदस्य बनाया है। यह दल प्राप्त सूचनाओं के आधार पर तत्काल जाँच की कार्यवाही करेंगे। स्थल निरीक्षण कर अवैध निर्माणों पर निगरानी, ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करेंगे। जाँच में पाये गये विवादित सर्वे नम्बरों की रजिस्ट्री, नामांतरण आदि पर प्रतिबंध लगायेंगे। सामान्य नागरिकों को उक्तानुसार अवैध भूखंड क्रय न करने के लिए सचेत करेंगे। जाँच में अन्य आवश्यक विभागों के अधिकारियों को भी शामिल कर सकेंगे।
Created On :   24 Oct 2020 2:34 PM IST