- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मकान खाली कराने किरायेदार को पीटा...
मकान खाली कराने किरायेदार को पीटा -दामाद ने ससुर पर किया कुल्हाड़ी से हमला
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर थानांतर्गत गाजीमियाँ मैदान के पास मकान मालिक ने किरायेदार को हटाने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल तनवीर अंसारी को विक्टोरिया में भर्ती कराया गया है। तनवीर ने पुलिस को बताया कि वह रियाज अहमद के मकान में किराये से खाने की होटल चलाता है। रात 11 बजे गोहलपुर से पैदल वह अपने घर गाजीमियाँ मैदान जा रहा था तभी पानी की टंकी के पास रियाज अपने साथी तौसिफ, रिजवान एवं इरशाद के साथ मिला और होटल खाली करने को कहते हुये उससे विवाद करने लगा। विरोध करने पर सभी ने उसकी पिटाई कर दी। रिजवान ने उस पर चाकू से हमला कर पीठ, सीने, जाँघ, कमर में चोटें पहुँचा दीं। इरशाद एवं रियाज ने बेस बॉल के डण्डे से उस पर हमला कर दिया। सभी यह कहते हुये फरार हो गए कि होटल खाली कर देना, नहीं तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दामाद ने ससुर पर किया कुल्हाड़ी से हमला
तिलवारा थानांतर्गत गुजराती मोहल्ला में दामाद ने ससुर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। गुजराती मोहल्ला निवासी जागेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा, 45 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी बेटी अंजली की शादी कृष्णा नगर निवासी सोनू विश्वकर्मा से हुई है। लड़की को दामाद सोनू शराब पीकर परेशान करता है, जिसके कारण बेटी मायके आ गयी थी। बुधवार की रात 9 बजे दामाद घर आकर विवाद करते हुए धमकाने लगा। सभी लोगों द्वारा समझाने पर वह रात में तो चला गया, लेकिन गुरुवार सुबह 9-30 बजे वह दोबारा आकर विवाद करने लगा। समझाने का प्रयास किया तो दामाद ने कुल्हाड़ी से हमला कर पींठ में चोट पहँुचा दी। परिवार के लोग बचाने आये तो वह जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   11 Oct 2019 2:10 PM IST