- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक्सपायर सामग्री पर तारीख बदल कर...
एक्सपायर सामग्री पर तारीख बदल कर बाजार मे बेंचने वाला फरार मुख्य आरोपी एवं उसका साथी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कंपनियों के असली सामान की नकल कर नकली सामान व एक्सपायर हुई सामग्री पर तारीख बदल कर फिर से बाजार मे बेंचने वाले फरार आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । अपराध में लिप्त प्रकाश उर्फ मजनू चांदवानी , लखन सिंधी, विक्की चांदवानी एवं कमल सिंधी जो जानकारी लगते हीे घरों से फरार हो गये थे, की सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।
दोैरान तलाश पतासाजी के आज मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकाश उर्फ मजनू चांदवानी निवासी द्वारका नगर एवं , लखन सिंधी निवासी शांति नगर सुबह घर आये हुये है, यह जानकारी लगते ही तत्काल दबिश देते हुये मजनू उफ्र प्रकाश चांदवानी पिता रमेश चांदवानी उम्र 40 वर्ष निवासाी द्वारका नगर घमापुर एवं लखन उर्फ राजकुमार नांदवानी उम्र 30 वर्ष निवासी गली न. 17 शांति नगर को पकड़ा गिरफ्तार कर लिया । लखन उर्फ राजकुमार नांदवानी को न्यायिक अभिरक्षा मे केन्द्रीय जेल निरूद्ध कराते हुये मजनू उर्फ प्रकाश चांदवानी को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर यह पता लगाया जा रहा है कि कॉस्मैटिक सामानों मे किस स्थान पर, एवं किस उपकरण के माध्यम से प्रतिरूपण किया जाता था। प्रकरण में दो फरार आरोपी विक्की चांदवानी एवं कमल सिंधी की सरगर्मी से तलाश जारी है।
Created On :   5 Aug 2020 7:39 PM IST