- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- जिले में भी प्रारंभ हुआ खाद्य...
जिले में भी प्रारंभ हुआ खाद्य पदार्थो में मिलावट से मुक्ति अभियान अपर कलेक्टर, एसडीएम एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के मोबाईल नंबर भी दी जा सकेगी गुप्त जानकारी
डिजिटल डेस्क, बड़वानी। बड़वानी जिले में भी राज्य शासन के निर्देशानुसार खाद्य पदार्थो में मिलावट से मुक्ति अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत आगामी 9 दिसम्बर 2020 तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य पदार्थो, दूध, घी, मावा, पनीर, मिठाई, मिर्च-मसाले, खाद्य तेल के सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजे जायेंगे। सैम्पल की प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर दोषी प्रतिष्ठानों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिले में इस अभियान की सफलता के लिए विभिन्न दलों का गठन किया है। जो प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सैम्पल लेने का कार्य करेगी। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने आमजनों से भी आव्हान किया है कि यदि उन्हे किसी प्रतिष्ठान पर मिलने वाले खाद्य पदार्थ में मिलावट की आशंका है तो वे अपर कलेक्टर बड़वानी श्रीमती रेखा राठौर के मोबाईल नंबर 9407140772, एसडीएम सेंधवा सुश्री तपस्या परिहार के मोबाईल नंबर 9810137194, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर के मोबाईल नंबर 9826847514, एसडीएम राजपुर श्री अभयसिंह ओहरिया के मोबाईल नंबर 7000083693, एसडीएम पानसेमल श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा के मोबाईल नंबर 9425192554 पर या खाद्य सुरक्षा अधिकारी बड़वानी श्री एचएल अवास्या के मोबाईल नंबर 9479600911 पर दी जा सकती है। इन नंबरों पर दी गई सूचना पूर्णतः गोपनीय रखी जायेगी। कलेक्टर ने गठित किया दल जिले में इस अभियान की सफलता के लिए कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने अनुभागवार दल का गठन किया है। यह दल उस अनुभाग के एसडीएम के निर्देशन में अपनी गतिविधियों का संचालन करेगा। अनुभाग बड़वानी के लिए गठित दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बड़वानी श्री एचएल अवास्या के मोबाईल नंबर 9479600911, सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी बड़वानी श्री हरेसिंह मुवेल, नापतौल निरीक्षक बड़वानी श्री मुकाती के मोबाईल नंबर 8959898143, अनुभाग सेंधवा के लिए गठित दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बड़वानी श्री वीएस मोरी के मोबाईल नंबर 9424598701, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सेंधवा श्री मुकेश चौहान के मोबाईल नंबर 9424991291, नापतौल निरीक्षक सेंधवा श्री अंबिकेश चौहान के मोबाईल नंबर 9893518089, अनुभाग राजपुर के लिए गठित दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बड़वानी श्रीमती प्रेमलता भंवर के मोबाईल नंबर 8319385636, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजपुर सुश्री लविना सोलंकी के मोबाईल नंबर 8889394247, नापतौल निरीक्षक बड़वानी श्री मुकाती के मोबाईल नंबर 8959898143, अनुभाग पानसेमल के लिए गठित दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बड़वानी श्री एचएल अवास्या के मोबाईल नंबर 9479600911, सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी पानसेमल श्री संतोष दुबे के मोबाईल नंबर 9926252105, नापतौल निरीक्षक सेंधवा श्री अंबिकेश चौहान के मोबाईल नंबर 9893518089 पदस्थ किये गये है, जिनके मोबाईल नंबर पर भी गुप्त जानकारी दी जा सकती है।
Created On :   12 Nov 2020 3:24 PM IST