- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- शाजापुर: दीवार पर सेल्फ बनाकर...
शाजापुर: दीवार पर सेल्फ बनाकर अटेंडर्स को सामान रखने की सुविधा दे कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर निर्देश दिए
डिजिटल डेस्क, शाजापुर। शाजापुर अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल करने आने वाले अटेंडर के सामान को व्यवस्थित रखने के लिए दीवार पर सेल्फ बनवाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज जिला अस्पताल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एल. सोलंकी, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय खंडेलवाल सहित चिकित्सालय का स्टाफ भी मौजूद था। जिला चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने देखा कि मरीजों के अटेंडर्स द्वारा सामान पोटली बांध-बांध कर यहां वहां रखा जा रहा है, इससे अस्पताल की सुंदरता तो खराब हो ही रही है और मरीजों के अटेंडर्स का सामान भी सुरक्षित नहीं है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने दीवार पर छोटे-छोटे सेल्फ बनाकर उसमें सामान रखने की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ट्रामा सेंटर की बाउंड्रीवाल का निर्माण शीघ्र पूरा करने तथा पुलिस लाईन तरफ अस्थायी गेट बनाने, ट्रामा सेंटर में अव्यवस्थित पार्किंग को सही करने, ट्रामा सेंटर का बकाया निर्माण शीघ्र पूरा करने अस्पताल में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसी तरह जिला चिकित्सालय में बनी गांधी धर्मशाला की मरम्मत कराकर इसे उपयोगी बनाने, अस्पताल परिसर के पुराने कुएं कि साफ-सफाई करवा कर पानी उपयोग में लेने, मलेरिया कार्यालय को अन्य स्थान देकर भवन आयुष कार्यालय के लिए रिक्त करने के निर्देश दिये। ट्रामा सेंटर से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण का प्लान बनाकर काम शीघ्र शुरू करने के निर्देश सीएमओ को दिए।
Created On :   31 Oct 2020 3:45 PM IST