एसपी कार्यालय परिसर में कार का कोहराम -टेस्ट ड्राइव के लिए आया था चालक

The driver came for the cars test-test drive in the SP office premises
एसपी कार्यालय परिसर में कार का कोहराम -टेस्ट ड्राइव के लिए आया था चालक
एसपी कार्यालय परिसर में कार का कोहराम -टेस्ट ड्राइव के लिए आया था चालक

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में दोपहर को एक कार चालक ने कार चलाते हुए कोहराम मचा दिया।  टेस्ट ड्राइव कर रहे चालक ने जैसे ही कार स्टार्ट की, कार तेजी से भागी और सामने पार्किंग में खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए स्टोर रूम के शटर से टकराकर रुक गई। घटना के दौरान वहाँ मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई, वहीं शोर सुनकर एसपी समेत सभी अधिकारी अपने कक्षों से बाहर निकल आए। उधर घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुँची और कार व चालक को हिरासत में लिया है। 
सूत्रों के अनुसार कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 6545 का चालक दोपहर में कार लेकर एसपी कार्यालय पहुँचा था। वहाँ पर पहले से मौजूद आजाद नगर रांझी निवासी मानस आहूजा अपने पिता प्रमोद आहूजा के साथ पहुँचा था। उन्हें कार खरीदनी थी। चालक से चर्चा के बाद मानस कार ड्राइव लेने के लिए कार में सवार हुआ और जैसे ही कार स्टार्ट की, कार तेजी से आगे बढ़ गई और वहाँ खड़े वाहन क्रमांक एमपी 20 सीजे 8864 व एमपी 20 सीसी 4082 से टकराते हुए कार की दिशा बदल गई और कार सामने स्टोर रूम की शटर से टकरा गई। इस शटर से लगे हुए कक्ष में स्टोर शाखा के कर्मचारी मौजूद थे जिनमें अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुँची और कार जब्त कर चालक मानस को हिरासत में िलया। कार का पंजीयन हाथीताल निवासी जगजीत िसंह मथारू के नाम पर होना बताया जा रहा है।
 

Created On :   20 March 2020 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story