बसों का संचालन करने वाले पर आवारा मवेशी ने किया प्राणघातक हमला

The man who operated the buses was attacked by stray cattle.
बसों का संचालन करने वाले पर आवारा मवेशी ने किया प्राणघातक हमला
अयजगढ बसों का संचालन करने वाले पर आवारा मवेशी ने किया प्राणघातक हमला

डिजिटल डेस्क , अयजगढ । अजयगढ बस स्टैण्ड में वर्तमान समय पर मवेशी अवारा घूम रहे हैं। जिनके हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं। इसी तरह का एक मामला विगत दिवस बस स्टैण्ड में बसो का संचालन करने वाले आनन्द चौरसिया जो मोबाइल से बात कर रहे थे उसी समय एक आवारा मवेशी ने पीछे से हमला कर दिया तथा पशु के हमले से उनका दाहिना हाथ टूट गया। दूसरी ओर बस स्टैण्ड में पागल कुत्ते भी घूम रहे है जिनके द्वारा विगत दिनों नगर के कई लोगों का काटा गया है। नगर परिषद अजयगढ को इस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए। 

Created On :   22 Feb 2022 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story