- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- बसों का संचालन करने वाले पर आवारा...
बसों का संचालन करने वाले पर आवारा मवेशी ने किया प्राणघातक हमला
By - Bhaskar Hindi |22 Feb 2022 8:00 AM IST
अयजगढ बसों का संचालन करने वाले पर आवारा मवेशी ने किया प्राणघातक हमला
डिजिटल डेस्क , अयजगढ । अजयगढ बस स्टैण्ड में वर्तमान समय पर मवेशी अवारा घूम रहे हैं। जिनके हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं। इसी तरह का एक मामला विगत दिवस बस स्टैण्ड में बसो का संचालन करने वाले आनन्द चौरसिया जो मोबाइल से बात कर रहे थे उसी समय एक आवारा मवेशी ने पीछे से हमला कर दिया तथा पशु के हमले से उनका दाहिना हाथ टूट गया। दूसरी ओर बस स्टैण्ड में पागल कुत्ते भी घूम रहे है जिनके द्वारा विगत दिनों नगर के कई लोगों का काटा गया है। नगर परिषद अजयगढ को इस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए।
Created On :   22 Feb 2022 1:29 PM IST
Tags
Next Story