- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वृद्ध पिता को घर से निकाला, पुलिस...
वृद्ध पिता को घर से निकाला, पुलिस ने वापस पहुँचाया, बहुओं को दी समझाइश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । घर से बाहर निकाले गए एक वृद्ध को पुलिस ने वापस घर पहुँचाया और बहुओं को समझाइश देते हुए सुसर का ख्याल रखने को कहा। पुलिस के अनुसार चेरीताल खेरमाई मंदिर के पास रहने वाले रामचरण दाहिया के चार पुत्रों की मौत हो चुकी है। पुत्रों की असमय मृत्यु के बाद बहुओं ने उन्हें घर से निकाल दिया था। जिसकी वजह से पिछले दो महीने से वे खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने मजबूर हो गए थे। वृद्ध के लगातार गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस से मदद माँगी थी। मानवीय आधार पर पुलिस वृद्ध को लेकर घर पहुँची और बहुओं को ससुर के साथ अच्छा व्यवहार करने की समझाइश दी।
फरार आरोपियों पर इनाम घोषित
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। गोहलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वारदात को अंजाम देने वाले रानीताल गेट न.-1 निवासी शरद रैकवार 32 वर्षीय पर 2500 रुपए, लार्डगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ाव निवासी विवेक जनवार 29 वर्षीय तथा ललित कॉलोनी निवासी यश वर्षे 18 वर्षीय पर ढाई-ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित िकया गया है। हनुमानताल थाना क्षेत्र के एक अन्य आरोपी साहू मोहल्ला सिद्धबाबा निवासी महेश साहू 30 वर्षीय पर भी ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
Created On :   7 Dec 2019 1:30 PM IST