कोरोना का असर: मध्य प्रदेश अब सेल्फी से दर्ज होगी बिजली कर्मियों की उपस्थिति

The presence of electricity workers in MP will be recorded by selfie
कोरोना का असर: मध्य प्रदेश अब सेल्फी से दर्ज होगी बिजली कर्मियों की उपस्थिति
कोरोना का असर: मध्य प्रदेश अब सेल्फी से दर्ज होगी बिजली कर्मियों की उपस्थिति

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी अब अपनी उपस्थिति सेल्फी से दर्ज करा सकेंगे। अब तक कर्मचारी बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते यह बदलाव किया गया है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिये कंपनी में प्रचलित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सेल्फी आधारित उपस्थिति प्रणाली लागू की जा रही है।

बताया गया है कि इस प्रणाली में उपस्थिति दर्ज करने के लिये कार्मिक को अपने कार्यालय में निर्धारित शिफ्ट व समय पर उपस्थित होकर अपने स्वयं के मोबाईल से कंपनी के प्रयास ऐप को खोलकर सेल्फी के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसके साथ ही कार्यालय छोड़ते समय भी समान प्रक्रिया का पालन करना होगा। कर्मचारियों को ऐसे स्थान से सेल्फी लेनी होगी जहां से उनके बैठने का स्थान अथवा कार्य करने का स्थान स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहा हो।

 

Created On :   17 Jun 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story