सर्वर रहा ठप, रजिस्ट्री कराने पहुँचे लोग होते रहे परेशान

The server was stalled, people reaching the registry continued to worry
सर्वर रहा ठप, रजिस्ट्री कराने पहुँचे लोग होते रहे परेशान
सर्वर रहा ठप, रजिस्ट्री कराने पहुँचे लोग होते रहे परेशान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने से पहले ही रजिस्ट्री कार्यालयों में लोगों की भीड़ लग रही है। विभाग का सर्वर इस समय ठप हो गया है, जिससे रजिस्ट्री कराने पहुँचने वालों को परेशानी हो रही है। सर्वर चला तो भी बड़ी मुश्किल से रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी हो पाती है। गुरुवार को दोनों पंजीयन कार्यालयों में सिर्फ 69 ही रजिस्ट्रियाँ हो पाईं, जबकि पिछले तीन दिनों का ही रिकॉर्ड देखा जाए, तो आँकड़ा सौ और डेढ़ सौ के पार पहुँच रहा था। अधिकारियों का कहना है कि पूरे प्रदेश में सर्वर को लेकर समस्या आ रही है। दूसरी तरफ महानिरीक्षक पंजीयन द्वारा आदेश जारी कर कहा गया है कि दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में सुविधा देने के लिए माह मार्च 2021 के समस्त अवकाश दिवसों में समस्त जिला पंजीयक एवं उपपंजीयक कार्यालय, पंजीयन एवं शासकीय कार्य के लिए खुले रहेंगे वो भी सुबह साढ़े 8 बजे से। यह आदेश 31 मार्च तक लागू रहेगा। 28 मार्च रविवार के दिन लॉकडाउन में भी पंजीयन एवं उपपंजीयक कार्यालय खुले  रहेंगे। इनमें कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं सेवा प्राप्त करने वाले नागरिकों के आवागमन को प्रतिबंधित नहीं किया जावेगा। 

Created On :   26 March 2021 9:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story