डुमना में फिर चल पड़ी ट्रेन, आवाज के कारण जानवर होते थे परेशान इसलिए बंद की गई थी

The train started running again in Dumna, because of the noise animals were disturbed so it was closed
डुमना में फिर चल पड़ी ट्रेन, आवाज के कारण जानवर होते थे परेशान इसलिए बंद की गई थी
डुमना में फिर चल पड़ी ट्रेन, आवाज के कारण जानवर होते थे परेशान इसलिए बंद की गई थी

कोरोना शुरू हुआ था उस समय बंद की गई थी, अब रोजाना 4 सौ से 5 सौ लोग कर रहे सैर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । डुमना नेचर पार्क में एक बार फिर से टॉय ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। पार्क में लोगों के लिए यह एक आकर्षण तो है ही लेकिन इससे निकलने वाली आवाज नेचर पार्क के जानवरों के लिए सिरदर्द थी, इसलिए इसे बंद किया गया था। हालाँकि तब कोरोना भी शुरू हो चुका था जो एक कारण और था। निगम ने इसे जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेन में बदलने का निश्चय भी किया है तब इसकी आवाज कम हो जाएगी। फिलहाल तो इस ट्रेन में रोजाना 4 सौ से 5 सौ लोग सैर कर रहे हैं जिनमें बच्चों की संख्या अधिक है। डुमना नेचर पार्क 2 किलोमीटर के दायरे में टॉय ट्रेन का संचालन किया जाता है, जिसका किराया 10 रुपए रखा गया है। 10 रुपए में यह ट्रेन एक चक्कर पूरा करती है, इसमें सवार होने के लिए बच्चे तो उतावले रहते ही हैं हालाँकि बड़े भी इसमें सवार होते हैं और पार्क की खूबसूरती का आनन्द लेते हैं। उद्यान अधीक्षक आदित्य शुक्ला ने बताया कि कोरोना के कारण इसका संचालन बंद हो गया था क्योंकि उस समय पार्क को भी बंद किया गया था।

 

Created On :   15 Dec 2020 10:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story