- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- इंतजार खत्म -जबलपुर-रीवा शटल 24 से...
इंतजार खत्म -जबलपुर-रीवा शटल 24 से स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी
मैहर, सतना, सकरिया, तुर्की के यात्रियों को महीनों बाद मिली राहत, ट्रेन आरक्षित रहेगी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना की वजह से बीते वर्ष लगाए गए लॉकडाउन के करीब 10 महीनों के लंबे अंतराल के बाद रेल प्रशासन ने यात्रियों की माँग को ध्यान में रखते हुए आखिरकार जबलपुर से रीवा तक चलने वाली सबसे लोकप्रिय गाड़ी जबलपुर- रीवा शटल को 24 जनवरी से चलाने का ऐलान कर दिया है। हालाँकि जबलपुर-रीवा शटल को स्पेशल गाड़ी के रूप में चलाया जा रहा है, लेकिन ट्रेन का किराया सामान्य ही रहेगा। यह अलग बात है कि कोविड-19 के नियमों के तहत रीवा स्पेशल अब पूरी तरह से आरक्षित होगी। इससे पहले शटल में जनरल टिकट लेकर यात्री सफर करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि रीवा शटल जबलपुर स्टेशन से सुबह 7:20 चलेगी, जो दोपहर 12:45 बजे रीवा पहुँचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन दोपहर 2:10 बजे चलेगी और रात 8:35 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँच जाएगी।
पश्चिम मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि जबलपुर-रीवा शटल, जबलपुर से रीवा मार्ग की ओर जाने वाले यात्रियों की पहली पसंद है, जो साल भर यात्रियों से जाते समय और लौटते समय फुल रहती है। यही वजह है कि पमरे प्रशासन ने पिछले दिनों रीवा शटल को चलाने के लिए प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा था, जिस पर विचार करने के बाद रेलवे बोर्ड ने 24 जनवरी से रीवा शटल को चलाने की मंजूरी दे दी है। रीवा शटल के चलने से प्रतिदिन कटनी की ओर सफर करने वालों के साथ पटवारा, झुकेही, पकरिया रोड, अमदरा, भदनपुर, अमदरा, मैहर, उचेहरा, सतना, कैमा, सकरिया, हिनौता रामवन, बघाई रोड, तुर्की और रीवा तक यात्रा करने वालों को भी राहत मिलेगी, क्योंकि एक लंबे समय के बाद उन्हें प्रतिदिन चलने वाली शटल की सौगात मिल रही है।
Created On :   21 Jan 2021 2:01 PM IST